हाउस मैनेजर की जॉब पर टूट पड़े लोग, सैलरी 84 लाख सालाना

Published : May 02, 2025, 12:15 PM IST
हाउस मैनेजर की जॉब पर टूट पड़े लोग, सैलरी 84 लाख सालाना

सार

दुबई में हाउस मैनेजर की जॉब के लिए 84 लाख रुपये सालाना सैलरी ऑफर की जा रही है। रॉयल मैसन एजेंसी द्वारा पोस्ट की गई इस जॉब के लिए हजारों एप्लीकेशन आ चुकी हैं।

दुबई . अच्छी सैलरी वाली नौकरी कौन नहीं चाहता। यही वजह है कि कई लोग विदेश जाते हैं। अब दुबई की एक एजेंसी ने जो जॉब पोस्ट डाली है, उस पर लोग टूट पड़े हैं। पोस्ट डालते ही हजारों एप्लीकेशन आ गईं। वजह? मैनेजर की जॉब, कुछ स्टाफ को संभालना है, मैनेज करना है। और सैलरी? पूरे 84 लाख रुपये! इसलिए कई लोग अप्लाई कर रहे हैं। लास्ट डेट अभी बाकी है, तो एप्लीकेशन अभी भी आ रही हैं।

चुने गए लोगों को मिलेगी 84 लाख की सैलरी
दुबई की रॉयल मैसन एजेंसी ने ये पोस्ट डाली है। दुबई और अबू धाबी की बड़ी जॉब एजेंसी रॉयल मैसन ने 84 लाख सालाना यानी 7 लाख महीना सैलरी वाले हाउस मैनेजर के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं। 

दो पदों पर भर्ती
रॉयल मैसन की पोस्ट के मुताबिक, ये फुल टाइम जॉब है। पोस्ट हाउस मैनेजर की है। दुबई और अबू धाबी में दो VIP घरों को मैनेज करने के लिए हाउस मैनेजर चाहिए। दो पोस्ट खाली हैं। महीने का वेतन 30,000 AED यानी करीब 7 लाख रुपये। सालाना सैलरी 84 लाख रुपये। 

 

हाउस मैनेजर का काम क्या है?
दुबई और अबू धाबी के दो VIP घरों को देखना है। घर के काम के लिए स्टाफ है, उन्हें मैनेज करना है। सुपरवाइजर की तरह काम करना है। घर के स्टाफ के साथ तालमेल बिठाना है। घर के खर्चे संभालने हैं। घर की सारी चीजें ठीक से काम करें, ये देखना है। घर की साफ-सफाई समेत पूरा घर संभालना है।

टैलेंटेड और अनुभवी लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
रॉयल मैसन एजेंसी का कहना है कि घर मैनेजमेंट या इस फील्ड में अनुभव वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक लोग अपना रेज्यूमे ईमेल कर सकते हैं। recruitment@royal-maison.com पर रेज्यूमे भेज सकते हैं। काबिलियत के आधार पर चुनाव होगा। रॉयल मैसन ने ये विज्ञापन दिया है। नौकरी और भर्ती के बारे में रॉयल मैसन के स्टाफ या वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?