अब जमीन पर उतरेगा चांद, हर साल 25 लाख लोग करेंगे दीदार, अरबों की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट

दुबई की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अब चांद को धरती पर उतारने तैयारी चल रही है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के एक रिसॉर्ट में चांद की रेप्लिका को स्थापित किया जाएगा।

दुबई: दुनिया भर में इंजीनियरिंग के कई ऐसे नमूने मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें यकीन ही नहीं कर पाएंगी कि ये सच है। ऐसी ही एक जगह दुबई है। जहां आसमान छूती हुई इमारतों को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इस बीच खबर मिली है कि दुबई की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अब चांद को धरती पर उतारने तैयारी चल रही है।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के एक रिसॉर्ट में चांद की रेप्लिका को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए अरबों-खरबों रुपये खर्च करने का प्लान भी बन चुका है। इस पूरे प्रोजेक्ट में 4 बिलियन पाउंड (लगभग 4 खरब रुपए) से ज्यादा खर्च किए जाएगें। कनाडा के कारोबारी माइकल हेंडरसन इस प्रोजेक्ट को प्लान कर रहे हैं।

Latest Videos

25 लाख लोग जमीन पर करेंगे चांद का दीदार

रिपोर्ट की मानें, तो दुबई में 30 मीटर ऊंची बिल्डिंग यानि 100 फीट की ऊंचाई पर चांद को टिकाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 'मून' नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोग जमीन पर चांद का दीदार कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इस चांद को एक रिसॉर्ट में बनाया जा रहा है, जहां लगभग 25 लाख लोगों के हर साल आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इससे रिसॉर्ट अरबों रुपये की कमाई करेगा।

कैसे बनेगा अनोखा प्रोजेक्ट?

मून वर्ल्ड रिसोर्ट इंक इस प्रोजेक्ट को फंड दे रही है। इस प्रोजेक्ट में एक रियल दिखने वाले चांद के अलावा एक कॉलोनी भी बनाई जाएगी। इस कॉलोनी में 4000 रूम होंगे। इतना ही नहीं इसमें 10 हजार लोगों के कैपेसिटी वाला एक नाइटक्लब और वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा। यहां ठहरने वाले लोगों को ऐसा एहसास होगा मानो वे असली चांद पर रह रहे हों। इतना ही नहीं लोग चांद पर टहलकर स्पेस वॉक जैसा अनुभव कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- जिस रेस्‍टोरेंट में बर्तन धोती थी लड़की, आज बन गई उसी की मालिक, जानिए कैसे जुटाया पैसा?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute