Dubai Flood: तूफान से पहले की शांति, दुबई में बाढ़ के कहर से जुड़ा वीडियो रोक देगी आपकी सांसे

Published : Apr 19, 2024, 03:40 PM IST
Dubai Flood

सार

दुबई में आए बाढ़ ने सारी दुनिया को चौंका कर रख दिया। खाड़ी देश में आए पानी के सैलाब ने पूरे शहर को समुद्र में तब्दील कर दिया था। इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में सड़कों पर बाढ़ आ गई।

दुबई बाढ़। दुबई में आए बाढ़ ने सारी दुनिया को चौंका कर रख दिया। खाड़ी देश में आए पानी के सैलाब ने पूरे शहर को समुद्र में तब्दील कर दिया था। इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में सड़कों पर बाढ़ आ गई। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। UAE के मौसम विभाग ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक मौसमी घटना थी। ऐसी बारिश दुबई के 75 सालों के इतिहास में पहली बार देखने को मिली थी। दुबई के बाढ़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए, जिसमें पानी के कहर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

 

 

इसी बीच दुबई का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाढ़ से जुड़ा टाइम-लैप्स वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण तूफान को दिखाया गया है। ये क्लिप देखन में किसी हॉरर मूवी की तरह लगती है। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है भीषण तूफान और बाढ़ आने तक का टाइम लैप्स। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 3.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

UAE के अलावा ओमान में भी बारिश का कहर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान ने न सिर्फ यूएई बल्कि ओमान को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ओमान में बाढ़ से कम से कम 20 लोगों के मरने की खबर है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में बाढ़ से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके कारण सरकारी कार्यालय और स्कूल कई दिनों तक बंद रहे। तूफान शुरू में रविवार को ओमान में आया था। इससे पहले मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में तूफान आया, जिससे पूरे शहर बिजली गुल हो गई और उड़ानों में भारी रुकावट आई क्योंकि रनवे स्विमिंग बन गए थे।

ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव को लेकर एलन मस्क ने की अनोखी अपील, कही ये बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी