Dubai Flood: तूफान से पहले की शांति, दुबई में बाढ़ के कहर से जुड़ा वीडियो रोक देगी आपकी सांसे

दुबई में आए बाढ़ ने सारी दुनिया को चौंका कर रख दिया। खाड़ी देश में आए पानी के सैलाब ने पूरे शहर को समुद्र में तब्दील कर दिया था। इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में सड़कों पर बाढ़ आ गई।

sourav kumar | Published : Apr 19, 2024 10:10 AM IST

दुबई बाढ़। दुबई में आए बाढ़ ने सारी दुनिया को चौंका कर रख दिया। खाड़ी देश में आए पानी के सैलाब ने पूरे शहर को समुद्र में तब्दील कर दिया था। इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में सड़कों पर बाढ़ आ गई। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। UAE के मौसम विभाग ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक मौसमी घटना थी। ऐसी बारिश दुबई के 75 सालों के इतिहास में पहली बार देखने को मिली थी। दुबई के बाढ़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए, जिसमें पानी के कहर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

 

 

इसी बीच दुबई का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाढ़ से जुड़ा टाइम-लैप्स वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण तूफान को दिखाया गया है। ये क्लिप देखन में किसी हॉरर मूवी की तरह लगती है। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है भीषण तूफान और बाढ़ आने तक का टाइम लैप्स। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 3.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

UAE के अलावा ओमान में भी बारिश का कहर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान ने न सिर्फ यूएई बल्कि ओमान को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ओमान में बाढ़ से कम से कम 20 लोगों के मरने की खबर है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में बाढ़ से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके कारण सरकारी कार्यालय और स्कूल कई दिनों तक बंद रहे। तूफान शुरू में रविवार को ओमान में आया था। इससे पहले मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में तूफान आया, जिससे पूरे शहर बिजली गुल हो गई और उड़ानों में भारी रुकावट आई क्योंकि रनवे स्विमिंग बन गए थे।

ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव को लेकर एलन मस्क ने की अनोखी अपील, कही ये बात

Share this article
click me!