ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव को लेकर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने दोनों देशों से एक अनोखी अपील की है। उन्होंने आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रॉकेट को एक-दूसरे पर भेजने के बजाय सितारों पर भेजा जाना चाहिए।

एलन मस्क का ट्वीट। ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव को लेकर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने दोनों देशों से एक अनोखी अपील की है। उन्होंने आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रॉकेट को एक-दूसरे पर भेजने के बजाय सितारों पर भेजा जाना चाहिए। उन्होंने ये इशारा दोनों देशों के एक-दूसरे पर मिसाइल से हमला करने के बाद किया है। बता दें कि कल रात में ही इजरायल ने ईरान पर मिसाइलों से हमला किया था। हालांकि, ईरान ने इजरायल के हमले के बेअसर कर दिया।

तेल अवीव के कथित हमलों पर इजरायली सेना और प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू चुप हैं। इससे पहले ईरानी मीडिया ने विस्फोटों की सूचना दी और कहा कि केंद्रीय शहर इस्फ़हान के ऊपर तीन ड्रोनों को मार गिराया गया है। ईरा में कथित विस्फोटों के बाद एलन मस्क की पोस्ट में लिखा कि हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि सितारों पर रॉकेट भेजने चाहिए। हो सकता है कि विश्व नेताओं को बस एक-दूसरे पर मीम्स ईमेल करना चाहिए और जनता को वोट करने देना चाहिए कि कौन जीतता है। उन्होंने कहा, “मैं युद्ध के मुकाबले इसे पसंद करता हूं।”

Scroll to load tweet…

अमेरिका को थी हमले की जानकारी

रिपोर्टों से पता चला है कि इजरायल के हमले से पहले सूचना मिली थी। ये हमले ईरान द्वारा इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों के द्वारा हमले किए जाने के बाद हुए हैं। इस पर इजरायल ने कहा था कि उन्होंने ईरान के 99 फीसदी हमले को बेअसर कर दिया था। इसके बाद अमेरिका और पश्चिम देशों ने इजरायल पर प्रतिक्रिया न देने के लिए दबाव डाला और यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में व्यापक टकराव को रोकने के लिए कोई भी जवाबी कार्रवाई न करें। हरान का हमला 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरानी दूतावास परिसर पर कथित इजरायली हवाई हमले के बाद हुआ, जिसमें ईरान के 2 वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान पर दागी मिसाइलें, कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, अमेरिकी सरकार ने किया हमले का दावा