ताइवान में फिर भूकंप, 6.1 रही तीव्रता, माह में तीसरी बार महसूस हुए झटके, दहशत में लोग

Published : Apr 27, 2024, 06:44 AM ISTUpdated : Apr 27, 2024, 07:01 AM IST
earthquake  01

सार

ताइवान में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी है। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं।

वर्ल्ड न्यूज। ताइवान में एक बार धरती कांप गई। देर रात यहां फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। अप्रैल माह में ये तीसरी बार है जब ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है। भूकंक के झटकों से कई इमारतें हिल गई हैं। क्षेत्र में ऐसी घटनाओं की बढ़ती संख्या के कारण यहां रहने वाले दहशत में जीवन गुजार रहे हैं। 

राजधानी ताइपे में इरमारतें हिलीं
आईलैंड के मौसम प्रशासन ने कहा कि शनिवार को ताइवान के पूर्वी काउंटी हुलिएन में 6.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल इससे किसी तरह की जान माल या अन्य बड़े नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि राजधानी ताइपे में भूकंप के दौरान कई इमारतें हिल गई थीं। मौसम प्रशासन ने बताया कि भूकंप की गहराई 24.9 किमी यानी 15.5 मील थी।

पढ़ें ताइवान में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, कई इमारतें हिलीं, घरों से बाहर भागे लोग  

दहशत में लोग
ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर राजधानी ताइपे में हजारों की संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकालकर मैदानी इलाकों की तरफ भागे। तेज हवाओं के कारण कई छोटी-मोटी दुकानों के छप्पर के साथ  ही घरों में बने टीन के शेड आदि उड़ गए। कुछ घरों में दीवार पर लगी घड़ियां आदि भी गिर गईं।

अप्रैल में तीन बार आया भूकंप
ताइवान में भूकंप आने की घटनाएं बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ने के साथ लोगों में भी दहशत का माहौल हो गए है। इससे पहले भी अप्रैल में 3 और 23 अप्रैल को भी भूकंप आया था। इसमें कुछ जानें भी गई थीं। एक ही महीने में तीन बार भूकंप की घटना से कई सारे लोग इस क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी
Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...