सार
ताइवान में सोमवार देर रात भूकंप के झटकों से धरती कंपने लगी। भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है। हालांकि भूकंप में कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं हैं।
वर्ल्ड न्यूज। इसे ग्लोबल वॉर्मिंग का ही एफेक्ट कह सकते हैं कि आए दिन भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। सोमवार देर रात ताइवान कई कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ताइवान में सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक कुल 80 से अधिक बार भूकंप के झटके आए हैं। कई इमारतें हिल गईं, हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों से प्रशासन भी सकते में आ गया और इलाकों में टीमें भेज दीं।
6.3 रही भूकंप की तीव्रता
विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप बड़े पैमाने पर ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन क्षेत्र पर सेंट्रलाइज्ड था। भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है। बीते 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के साथ भूकंप आया था जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। तब से अब तक ताइवान को सैकड़ों भूकंप के झटके लग चुके हैं। पिछले 3 अप्रैल को आए भूकंप में यहां एक होटल थोड़ा झुक गया था। वह मंगलवार को आए तूफान में और झुक गया है।
पढ़ें Japan earthquake: भूकंप के तेज झटके से कांपा जापान, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता
रात से सुबह तक में 80 झटके
सोमवार रात से सुबह तक का वक्त ताइवान के लोगों के लिए दहशत से भरा था। यहां भूकंप के झटके लोगों ने एक या दो बार नहीं महसूस किए थे, बल्कि रात से सुबह तक में करीब 80 बार यहां धरती हिली थी। रह-रहकर कभी तेज तो कभी धीरे भूकंप के हालात बन रहे थे।
कई बड़ी इमारतें हिलीं
भूकंप के झटकों के कारण कई बड़ी इमारतें भी हिल गई थीं। लोगों ने सुबह में कई बार ऊंची इमारतों और भवनों को हिलते हुए देखा है। हाल ये हो गया था कि रातभर लोग सोच रहे थे कि शायद उनका बचना मुश्किल होगा। भूकंप से घर के कई सारे सामान भी गिरकर टूट गए। राहत की बात ये रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।