पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, घर से निकलकर भागे लोग, कश्मीर में भी महसूस हुआ झटका

Published : Apr 12, 2025, 02:43 PM IST
Earthquake in Pakistan

सार

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के झटके कश्मीर में भी महसूस हुए और लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे।

Earthquake In Pakistan: शनिवार को पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों ने पाकिस्तान के कई इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। कई इलाकों में लोग चीखते-चिल्लाते हुए खुले मैदानों की ओर भागते हुए नजर आए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान में आए इस भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए।

पाकिस्तान में आया भूकंप

पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र भले ही वहीं रहा हो, लेकिन इसके झटके भारत के कश्मीर में भी महसूस किए गए। शनिवार को दोपहर 1 बजे, जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तब अचानक उन्हें पैरों के नीचे झटके महसूस हुए। यह पाकिस्तान में आया दूसरा भूकंप था।

 

 

11:55 बजे मंडी बहाउद्दीन के पास आया था भूकंप

NCS के अनुसार, पहला भूकंप 11:55 बजे मंडी बहाउद्दीन के पास आया था। इन भूकंपों के झटके पहाड़ी इलाकों में ज्यादा नुकसान कर सकते हैं, जिससे वहां के लोग और अधिक भयभीत हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट बुकिंग समय में 15 अप्रैल से बदलाव? जान लीजिए रेलवे का जवाब

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?