भूकंप से दहल गया लॉस एंजिल्स, कांप गई इमारतें-टूट गईं खिड़कियां

कैलिफ़ॉर्निया के लॉस एंजिल्स में दोपहर बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र हाईलैंड पार्क था, जो हॉलीवुड साइन और ग्रिफ़िथ वेधशाला के पास है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 13, 2024 4:14 AM IST

लॉस एंजिल्स: कैलिफ़ॉर्निया के लॉस एंजिल्स में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार दोपहर बाद आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र हाईलैंड पार्क था, जो प्रसिद्ध हॉलीवुड साइन और ग्रिफ़िथ वेधशाला के पास है। दोपहर 12:20 बजे के बाद इमारतों में तेज कंपन महसूस किया गया। 

भूकंप के बाद जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप से किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप के झटके पास के शहरों पसादेना और ग्लेनडेल में भी महसूस किए गए। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट की 106 यूनिट नुकसान का आकलन कर रही हैं। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी, जिसे बाद में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने घटाकर 4.4 कर दिया। 

Latest Videos

पिछले कुछ हफ़्तों में कैलिफ़ॉर्निया में 4 से 5 तीव्रता के कई भूकंप आ चुके हैं। लॉस एंजिल्स का पूर्वी इलाका, जहां भूकंप का केंद्र था, घनी आबादी वाला है। लॉस एंजिल्स पुलिस ने लोगों को आफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज झटके महसूस किए। कुछ इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भूकंप ने उन्हें 1994 में आए 6.7 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी। कुछ हफ़्ते पहले ही दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.