रविवार को चिली और अफगानिस्तान के बाद सोमवार देर रात उत्तरी अटलांटिक महासागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 दर्ज की गई।
वर्ल्ड न्यूज। उत्तरी अटलांटिक महासागर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि उत्तरी अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप 10 जुलाई रात 8.28 बजे के करीब आया था। 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था।
फिलहाल कहीं कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं सामने आई है। एजेंसी ने भी फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। तीव्रता सामान्य से कुछ अधिक थी लेकिन हालात अभी ठीक हैं।
ये भी पढ़ें. Earthquake Tremors : चिली और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
चिली में 7.5 और अफगानिस्तान में 4.4 रही तीव्रता
एक दिन रविवार को चिली और अफगानिस्तान में भू भूकंप के झटके देखने को मिले थे। चिली में रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। इसे हल्के से मध्य तीव्रता का झटका मानते हैं। वहीं अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी सोमवार भोर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानाकारी के मुताबिक यह भूकंप 12.10 बजे फैजाबाद से 93 किमी दक्षिण पूर्व दिशा में आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई जो कि हल्की ही मानी जाती है। दोनों ही देशों में जनहानि की कोई सूचना नहीं थी।