Pakistan Special Court Judgement: पाक पीएम शहबाज शरीफ का बेटा मनी लॉन्ड्रिंग केस में बरी, 16 अरब रुपये गबन का था आरोप

Pakistan Special Court Judgement: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान सहित सभी आरोपियों को पाकिस्तान की विशेष अदालत ने 16 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बरी कर दिया है। 

वर्ल्ड न्यूज। पाक पीएम शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान शहबाज और अन्य सभी आरोपियों को पाकिस्तान की विशेष अदालत ने 16 अरब रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को बरी कर दिया है। पीएम के बेटे सुलेमान के खिलाफ फेडरेल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने केस दर्ज किया था। पाक की स्पेशल कोर्ट ने सुलेमान शरीफ को राहत दे दी है।

16 अरब का पीकेआर मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई
जिला अदालत 16 अरब रुपये के पीकेआर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान और अन्य आरोपियों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यहां की विशेष अदालत ने सुलेमान और अन्य आरोपियों की मनी लॉन्ड्रिंग केस में बरी करने की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। इस दौरान सुलेमान अपने वकील के साथ अदालत में ही मौजूद थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Money laundering case: 14 दिन बढ़ाई गई शिवसेना नेता संजय राउत की कस्टडी, 1 अगस्त को हुए थे अरेस्ट

आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज
लंदन में चार साल रहने के बाद पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान लौटे सुलेमान केवल इस मामले में ही आरोपी नहीं हैं, बल्कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी मामला चल रहा है। उन्हें दोनों ही मामलों में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

गिरफ्तरी पर हाईकोर्ट से थी रोक
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सुलेमान के आने से पहले एफआईए और एनएबी दोनों को उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। इसके इतर एफआईए ने इस साल जनवरी में सुलेमान केस में सबूतों की कमी का हवाला दिया थी और चीनी मिल मामले में उन्हें बरी कर दिया था।

ये भी पढ़ें. Money Laundering Case: ED ने वाशिंगटन पोस्ट की columnist राणा अय्यूब के 1.77 करोड़ कुर्क किए

प्रोसीक्यूट ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि सुलेमान को खाता खोलने वाले फॉर्म के आधार पर ही केवल आरोपी घोषित कर दिया गया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद मनी लॉन्ड्रिंग में सुलेमान समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

दो बेटों पर लगाए थे आरोप
एफआईए ने शहबाज और उनके दो बेटों हमजा और सुलेमान पर 2008 और 2018 के बीच 28 बैंक खातों से लगभग 16.3 बिलियन रुपये के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था। इनमें खाताधारकों का कोई नाम नहीं था। संघीय सरकार में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकाल के दौरान नवंबर 2020 में आरोप दायर किए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो