अरबपति कारोबारी एलोन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर अभिव्यक्ति की आजादी कुचलने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।
वर्ल्ड डेस्क। कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी भारत विरोधी गतिविधियां करते हैं तो वहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) इसे अभिव्यक्ति की आजादी बताते हैं। वह खुद को दुनिया में बोलने की आजादी को समर्थन देने के मामले में चैंपियन बताते फिरते हैं। अब इसी मुद्दे पर एलोन मस्क ने उन्हें आइना दिखाया है।
स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ एलोन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार को बोलने की आजादी को कुचलने वाला बताया है। उन्होंने इसे शर्मनाक कहा है। दरअसल, कनाडा की सरकार ने हाल ही में आदेश दिया है कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस देने वालों को पहले सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा ताकि नियामक नियंत्रण लागू किया जा सके।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इस मुद्दे पर पत्रकार और लेखक ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "कनाडाई सरकार दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक से लैस है। सरकार ने घोषणा की है कि पॉडकास्ट की पेशकश करने वाली सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को औपचारिक रूप से सरकार के साथ पंजीकृत होना होगा। उन्होंने नियामक नियंत्रण की अनुमति देनी होगी।" इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलोन मस्क ने लिखा, "ट्रूडो कनाडा में बोलने की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक।"
यह भी पढ़ें- अमेरिका में एस जयशंकर की दो टूक- चरमपंथियों को पनाह दे रहा कनाडा, खुलेआम काम कर रहे आतंकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं। फरवरी 2022 में ट्रूडो ने देश के इतिहास में पहली बार आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था। उनकी सरकार ने इसकी मदद से ट्रक चालकों के विरोध को कुचलने की कोशिश की। उस समय ट्रक चालक वैक्सीन जनादेश का विरोध कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- भारत ने ब्रिटेन के सामने उठाया उच्चायुक्त से बदतमीजी का मामला, WATCH कट्टरपंथी सिखों की हरकत का VIDEO