दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेसएक्स स्टारशिप का दूसरा टेस्ट भी फेल, मस्क की कंपनी बोली-भविष्य की सफलता के लिए काफी सीख मिली

यह मिशन करीब डेढ़ घंटे का था। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को एक साथ स्टारशिप कहा जाता है।

SpaceX Starship launching updates: दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेसएक्स स्टारशिप का दूसरा टेस्ट भी फेल हो चुका है। भारतीय समयानुसार, शनिवार शाम साढ़े छह बजे स्पेसएक्स स्टारशिप को लांच किया गया था। लेकिन डेढ़ घंटे के इस मिशन का सेपरेशन तो सही हुआ परंतु वापस लैंड होने के पहले ही बर्स्ट हो गया।

3.2 मिनट पर लौटते वक्त ही फटा

Latest Videos

दरअसल, यह मिशन करीब डेढ़ घंटे का था। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को एक साथ स्टारशिप कहा जाता है। साढ़े छह बजे जब इसकी लांचिंग कराई गई तो करीब 2.4 मिनट बाद सुपर हैवी बूस्टर और स्टारशिप के बीच सेपरेशन हो गया। इसके बाद बूस्टर को वापस धरती पर आना था। लेकिन लैंड होने के पहले करीब 90 किलोमीटर की ऊंचाइ पर वापस आते समय ही फट गया।

स्टारशिप आगे बढ़ गया

उधर, स्टारशिप प्लान के अनुसार आगे बढ़ गया। लेकिन करीब 8 मिनट के बाद पृथ्वी से 148 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसमें खराबी आने लगी। स्टारशिप के खराब होने के बाद इसे नष्ट कर दिया गया। एलन मस्क की कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम के जरिए नष्ट किया गया है। यह रॉकेट में लगा एक स्टैंडर्ड सेफ्टी सिस्टम है। अगर व्हीकल में किसी प्रकार की समस्या आती है तो यह उसे नष्ट कर देता है।

स्पेसएक्स और ट्वीटर ने किया था लाइव

इवेंट को स्पेसएक्स की वेबसाइट और एलोन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स दोनों पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था। स्पेसएक्स ने कहा कि कोर स्टारशिप स्टेज के इंजन अंतरिक्ष के रास्ते में कई मिनट तक चालू रहे। इस तरह के टेस्ट के साथ, हम जो सीखते हैं उससे सफलता मिलती है। आज की टेस्टिंग हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद करेगा। स्पेसएक्स ने रॉकेट लॉन्च को स्पेसएक्स इंजीनियरों द्वारा अविश्वसनीय रूप से सफल बताया।

नासा अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा कि शनिवार के प्रयास में प्रगति दिखी है। आज के उड़ान परीक्षण में प्रगति करने वाली टीमों को बधाई। अंतरिक्ष उड़ान एक साहसी साहसिक कार्य है, जिसमें कुछ कर सकने की भावना और साहसिक इनोवेशन की आवश्यकता होती है। आज का परीक्षण सीखने का और फिर से उड़ान भरने का एक अवसर है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक लॉरा फ़ोर्ज़िक ने कहा कि यह एक शानदार आंशिक सफलता थी। यह मेरी उम्मीदों से बढ़कर है।

यह भी पढ़ें:

मालदीव ने भारत से आर्मी हटाने को कहा, शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किया ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना