मक्का-मदीना में क्यों गिरफ्तार हुए मुसलमान, इजराइल-हमास युद्ध से है कनेक्शन?

द मिडिल ईस्ट आई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक पवित्र स्थलों मक्का और मदीना में गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले कई मुसलमानों को हिरासत में लिया गया हैं।

Israel Hamas War : इजरायल-हमास की जंग लगाताजर जारी है। इस युद्ध का सबसे ज्यादा खामियाजा गाजा को उठाना पड़ रहा है। इजराइल भी कहीं न कहीं युद्ध की आग में जल रहा है। इस युद्ध की आग सिर्फ यहीं तक नहीं बल्कि दूसरे मुल्कों तक भी पहुंच रही है। इजरायल-हमास के युद्ध में दोनों देशों के अलग-अलग सपोर्टर सामने आए हैं। बड़ी संख्या में मुस्लिम देश फिलिस्तीन तो पश्चिमी देश इजराइल का सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच सऊदी अरब (Saudi Arabia) भी समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। अब ताजा मामला मक्का और मदीना का है, जहां फिलिस्तीन (Palestine) का समर्थन करने वाले कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया है।

मक्का-मदीना में फिलिस्तीन सपोर्टर गिरफ्तार

Latest Videos

द मिडिल ईस्ट आई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक पवित्र स्थलों मक्का और मदीना में गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले कई मुसलमानों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों में एक ब्रिटिश अभिनेता और प्रेजेंटर भी था, जिसका नाम इस्लाह अब्दुर-रहमान बताया जा रहा है। इन सभी ने अक्टूबर के आखिर में परिवार के साथ मक्का की यात्रा की। इस दौरान सभी ने इस्लाम की इस पवित्र जगह पर फिलिस्तीनी केफियेह पहना था। इसे देखते हुए सऊदी अरब के सैनिकों के उन्हें हिरासत में ले लिया।

सऊदी अरब की कार्रवाई का विरोध

इस्लाह अब्दुर-रहमान ने सऊदी अरब की इस तरह की कार्रवाई का विरोध जताया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं इस कार्रवाई से बेहद डर गया था। क्योंकि मैं जिस देश में था, वहां मेरे पास कोई अधिकार नहीं था। मेरे साथ वहां कुछ भी हो सकता था। आज मुझे एहसास हुआ कि फिलिस्तीनी किस तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।'

 

 

मदीना में भी एक शख्स अरेस्ट

मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 नवंबर को मदीना में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया। वह अल्जीरिया का रहने वाला था। 6 घंटे में हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। उसका कहना था कि उसने मदीना में फिलिस्तीन के बच्चों और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है। उसने कहा कि पवित्र स्थलों पर गाजा के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करना अपराध है, इसकी जानकारी उसे नहीं है।

इसे भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा के संसद भवन को इजरायली सेना ने उड़ाया, देखें वीडियो

 

Israel Hamas War: गाजा पोर्ट पर इजराइली सेना का कब्जा, हासिल किया ऑपरेशनल कंट्रोल

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market