सार

इजरायली सेना ने गाजा में स्थित संसद भवन को उड़ा दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया गया है। इस भवन पर सैनिकों ने सोमवार को कब्जा किया था।

 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच लड़ाई (Israel Hamas War) एक महीने से ज्यादा से चल रही है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पर कंट्रोल कर लिया है। सोमवार को इजरायली सेना ने गाजा में स्थिति संसद भवन पर कब्जा किया था। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार संसद भवन को बम से उड़ा दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

 

इजरायली न्यूजपेपर Ynet के अनुसार सोमवार को गोलानी ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा संसद भवन पर नियंत्रण हासिल किया था। सोमवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इसमें इजरायली सैनिकों को संसद भवन के अंदर बैठे दिखाया गया था। इसके साथ ही इमारत के अंदर इजरायली झंडे फहराते दिख रहे थे। इस संसद भवन का इस्तेमाल हमास के आतंकियों द्वारा किया जा रहा था। इजरायली सेना ने इसे बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।

7 अक्टूबर से चल रही हमास और इजरायल के बीच लड़ाई

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच लड़ाई सात अक्टूबर से चल रही है। हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर उसके इतिहास का सबसे भीषण हमला किया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है। हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा पोर्ट पर इजराइली सेना का कब्जा, हासिल किया ऑपरेशनल कंट्रोल

 इजरायली सेना ने गाजा पर हमले हवाई बमबारी की। इसके बाद सेना ने जमीनी आक्रमण शुरू किया। उत्तरी गाजा पर इजरायली सेना ने अपना कंट्रोल बना लिया है। इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले में अब तक दस हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा के अल शिफा अस्पताल में घुसी इजरायली सेना, नेतन्याहू ने UN ट्रकों के लिए दी डीजल की मंजूरी