सार

इजराइल हमास वार को एक महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है और इजराइल आर्मी अब गाजा पर जमीनी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच खबर है कि इजराइली आर्मी ने गाजा बंदरगाह पर ऑपरेशनल कंट्रोल हासिल कर लिया है।

 

Israel Hamas War. इजराइल हमास वार को एक महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है और इजराइल आर्मी अब गाजा पर जमीनी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच खबर है कि इजराइली आर्मी ने गाजा बंदरगाह पर ऑपरेशनल कंट्रोल हासिल कर लिया है।

Israel Hamas War: युद्ध का 42वां दिन

गाजा में युद्ध के 42वें दिन इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल पर कब्जे के बाद अब गाजा के बंदरगाह पर भी कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें को इजराइली सेना ने बंदरगाह का ऑपरेशनल कंट्रोल हासिल कर लिया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने गाजा के हॉस्पिटल पर हमले के लिए इजरायली सैनिकों की कार्रवाई की निंदा की है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अंकारा में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए इजराइल को आतंकवादी स्टेट कहा है। जबकि इजराइल ने कहा है कि गाजा के शिफा अस्पताल परिसर में प्रवेश से हमास के खिलाफ सैन्य अभियान का अंत नहीं होगा और यह अभियान जारी रहेगा।

Israel Hamas War: गाजा में 14 नवंबर को हॉस्पिटल पर हमला

संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा है कि 14 नवंबर को अल शिफा हॉस्पिटल में 40 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले इजराइल ने कहा था कि वह हॉस्पिटल में घुस गया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उत्तरी गाजा में केवल ही हॉस्पिटल चल रहा है। इजराइली डाटा के अनुसार बीते 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर सीमा पार हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया है। हमास के बंदूकधारियों ने 1,400 लोगों को मार डाला था, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। हमास ने करीब 240 को बंधक बना लिया। इजराइल का कहना है कि गाजा में उसके 33 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक हवाई और तोपखाने हमलों में 10,812 गाजा निवासी मारे गए हैं। इमें करीब 40 प्रतिशत बच्चे हैं।

यह भी  पढ़ें

साल में पहली बार मिले जिनपिंग-बाइडेन, कहा- अमेरिका-चीन को मतभेदों से ऊपर उठना होगा