सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई है। दोनों नेताओं ने कहा कि अमेरिका और चीन को आपसी मतभेदों से ऊपर उठना होगा।

फिलोली एस्टेट। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) बुधवार को इस साल पहली बार मिले हैं। इस दौरान दोनों नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों ने कहा कि अमेरिका और चीन को आपसी मतभेदों से ऊपर उठना होगा।

बाइडेन और जिनपिंग की यह मुलाकात एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन के साइड लाइन पर हुई है। शिखर सम्मेलन का आयोजन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दक्षिण में स्थित फिलोली एस्टेट में किया जा रहा है। इससे पहले बाइडेन ने जिनपिंग का अमेरिका में स्वागत किया।

एक दूसरे से मुंह नहीं मोड़ सकते चीन और अमेरिका

द्विपक्षीय बैठक के दौरान जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका और चीन का संबंध दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है। वह और बाइडेन दुनिया के लिए और इतिहास के लिए भारी जिम्मेदारियां निभाते हैं। वहीं, बाइडेन ने कहा कि तनाव को संघर्ष में बदलने नहीं देना चाहिए। इसपर जिनपिंग ने कहा कि चीन और अमेरिका जैसे दो बड़े देशों के लिए एक दूसरे से मुंह मोड़ना कोई विकल्प नहीं है। एक पक्ष के लिए दूसरे को नया रूप देना अवास्तविक है। संघर्ष और टकराव से दोनों पक्षों के लिए असहनीय परिणाम होते हैं।

यह भी पढ़ें- सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, इंडो-फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल

अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते स्थिर करना चाहते हैं जिनपिंग

द्विपक्षीय बैठक के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि दोनों नेताओं ने "विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा की और मतभेद के क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।" एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिनपिंग ने बाइडेन को स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते को स्थिर करना चाहते हैं। दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि ताइवान, यूक्रेन और मध्य पूर्व पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत बहुत मूल्यवान रही।

यह भी पढ़ें- नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान यूक्रेन को बेच रहा अपने हथियार, अबतक कमाए 364 मिलियन यूएस डॉलर