सार
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सैन फ्रैंसिस्को पहुंच गए हैं, जहां वे इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल हो रहे हैं। पीयूष गोयल 13 से 16 नवंबर तक सैन फ्रैंसिस्को के दौरे पर हैं।
Piyush Goyal San Francisco. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक के लिए सैन फ्रैंसिस्को पहुंच चुके हैं। वे इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) समिट में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री 13 से 16 नवंबर तक सैन फ्रैंसिस्को के दौरे पर हैं, जहां वे आईपीईएफ पार्टनर देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लेंगे।
भारत-सिंगापुर के बीच ट्रेड को बढ़ावा
अपने अराइवल के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री गोयल ने सिंगापुर के मिनिस्टर फॉर ट्रेड गैम किम यंग से मिले। यह मुलाकात आईपीईएफ से अलग हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मीटिंग की गई है। दोनों देशों ने मुलाकात के दौरान ट्रेड कूपरेशन को बढ़ाने और भविष्य में व्यापार के लिए उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां ट्रेड बढ़ाए जाने की जरूरत है। अपनी आर्थिक जरूरतों को देखते हुए भारत और सिंगापुर के बीच के द्विपक्षीय संबंध काफी नजदीकी और मजबूत हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देशों में एक-दूसरे की प्रेजेंस को बढ़ावा दिया जाए। 1990 के दशक में शुरू हुए आर्थिक सुधार के बाद से ही दोनों देशों के बीच के व्यापारिक रिश्ते दिनों दिन मजबूत हुए हैं।
भारत-सिंगापुर के बीच ऐतिहासिक-सांस्कृतिक संबंध
भारत और सिंगापुर के बीच की दोस्ती के पीछे इन दोनों एशियाई देशों के बीच पारंपरिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी है। सदियों से भारत और सिंगापुर के बीच लोगों के आपसी संबंध हैं। दोनों देश अपने मूल्यों, सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक जरूरतों की वजह एक-दूसरे के साथ गहरे जुड़े हैं। दोनों देशों के बीच करीब 20 रेगुलर द्विपक्षीय मैकेनिज्म, डॉयलाग्स और एक्सरसाइज के विंडो हैं। इतना ही नहीं इंटरनेशनल मुद्दों पर भी दोनों देशों की सहमति रहती है। भारत और सिंगापुर कई अंतरराष्ट्रीय फोरम पर भी एक साथ हैं। ईस्ट-एशिया समिट, जी20 समिट, कॉमनवेल्थ, इंडियन ओसीन रिम एसोसिएशन जैसे मंच पर दोनों देशों की सहभागिता है।
यह भी पढ़ें