सार
पूर्व पीएम डेविड कैमरन को विदेश मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि जेम्स क्लेवरली को आंतरिक मंत्री बनाया गया है। क्लेवरली वर्तमान में विदेश मंत्री थे।
David Cameron return to frontline politics: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को फ्रंटलाइन पॉलिटिक्स में वापसी कर ली है। पीएम ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए पूर्व पीएम को शामिल कर लिया है। पूर्व पीएम डेविड कैमरन को विदेश मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि जेम्स क्लेवरली को आंतरिक मंत्री बनाया गया है। क्लेवरली वर्तमान में विदेश मंत्री थे।
कौन हैं डेविड कैमरन?
डेविड कैमरन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे चुके हैं। कैमरन ब्रेक्सिट जनमत संग्रह हारने के बाद पद छोड़ने से पहले 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के नेता थे। वर्तमान विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के आंतरिक मंत्री बनाए जाने के बाद अब कैमरन विदेश मंत्री बनाए गए हैं।
सुएला ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल
दरअसल, पीएम ऋषि सुनक ने आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। सुएला ब्रेवरमैन को प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को लेकर आलोचना के बाद सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। दरअसल, विपक्षी सांसद और सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के मेंबर्स ब्रेवरमैन की इस मुद्दे पर आलोचना करते हुए ऋषि सुनक पर दबाव बनाया था। पिछले हफ्ते ब्रेवरमैन ने पुलिस पर विरोध प्रदर्शनों के इलाज में दोहरे मानक अपनाने का आरोप लगाते हुए एक लेख प्रकाशित करके ऋषि सुनक की खिलाफत की थी। जबकि विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि शनिवार को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में तनाव बढ़ गया।
पक्ष-विपक्ष की आलोचना के बाद पीएम ऋषि सुनक ने अपने आतंरिक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने सुएला ब्रेवरमैन को इस्तीफा देने और सरकार से बाहर जाने को कहा, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए खुद को अलग कर दिया। सुएला को हटाए जाने के बाद विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को नया आंतरिक मंत्री बनाया गया है। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को विदेश मंत्री बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:
गाजा में अस्पतालों के पास भीषण लड़ाई जारी, इजरायल ने कहा- बच्चों को निकालने के लिए हैं तैयार