मोबाइल के नए युग का 27 जनवरी से आगाज: कहीं से कभी भी, बिना टॉवर के चलेगा इंटरनेट

एलन मस्क की स्टारलिंक ला रही है 'डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट' तकनीक। अब बिना मोबाइल टावर के भी दुनिया के दूरदराज इलाकों में मिलेगा नेटवर्क। जानिए कैसे काम करेगी यह तकनीक।

Direct to Cell satellite scheme: एलन मस्क सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं। 27 जनवरी से उनकी महत्वकांक्षी डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक ने ‘डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट’ योजना का प्लान किया है। यह टेक्निक दुनिया भर में मोबाइल फोन यूजर्स को सीधे सैटेलाइट से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे इलाकों में नेटवर्क पहुंचाना है जहां पारंपरिक मोबाइल टावर स्थापित करना मुश्किल या असंभव है।

कैसे काम करती है यह तकनीक?

डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना के तहत, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित सैटेलाइट सीधे स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों से जुड़ेंगे। इसके लिए किसी विशेष हार्डवेयर या सैटेलाइट फोन की आवश्यकता नहीं होगी। यह तकनीक मौजूदा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ साझेदारी में काम करेगी।

Latest Videos

स्टारलिंक ने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों से की साझेदारी

स्टारलिंक ने इस योजना के लिए टी-मोबाइल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इस तकनीक का मकसद दुनिया भर में कनेक्टिविटी के ‘डेड जोन’ को खत्म करना है जहां अब तक कोई नेटवर्क नहीं पहुंच पाता था। दुनिया के लाखों यूजर्स कनेक्शन होने के बाद भी खराब कनेक्टिविटी या कॉल ड्राप से परेशान रहते हैं लेकिन इस नई टेक्निक से इससे भी निजात मिल सकेगी।

क्या हैं इस योजना के फायदे?

  • दूरदराज इलाकों में कनेक्टिविटी: यह तकनीक पहाड़ों, रेगिस्तानों, समुद्री क्षेत्रों और उन गांवों में नेटवर्क उपलब्ध कराएगी, जहां अब तक कोई सुविधा नहीं थी।
  • आपातकालीन स्थितियों में सहायक: प्राकृतिक आपदाओं या आपातकाल के समय जब मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तब यह सैटेलाइट नेटवर्क संचार का सबसे प्रभावी साधन बन सकता है।
  • डेड जोन का खात्मा: ऐसे स्थान, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता, अब इस तकनीक से कवर हो जाएंगे।
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का विस्तार:कृषि, लॉजिस्टिक्स और वन्यजीव निगरानी जैसे क्षेत्रों में IoT उपकरणों के लिए यह तकनीक क्रांतिकारी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस परेड: झांकियों में दिखी भारत की शान, देखें टॉप 15 फोटोज

Share this article
click me!

Latest Videos

Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए