
Elon Musk Replaces Twitter Logo. ट्वीटर की नीली चिड़िया अब नहीं दिखेगी क्योंकि एलन मस्क ने लोगो ही बदल दिया है। ट्वीटर के लोगो पर अब ब्लू बर्ड की जगह डॉगी दिखाई देगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीद लिया था जिसके बाद वे कई बदलाव कर चुके हैं, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। अब तो मस्क ने ट्वीटर का लोगो ही चेंज कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी दे रहे हैं।
तीन प्वाइंट में समझें नए लोगो की कहानी
ट्रेंड में है डॉगी मीम
एलन मस्क (Elon Musk) के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर डॉगी मीम्स ट्रेंड कर रहा है और इस बदलाव को लेकर यूजर्स काफी हैरान हैं। एक यूजर ने ट्वीटर पर पूछ लिया कि क्या आपको कुत्ता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है किसी ने ट्वीटर को ही हैक कर दिया है। हालांकि कुछ देर बाद एलन मस्क ने खुद ही ट्वीट किया और नए बदलाव की जानकारी दी। इसके बाद यह क्लियर हो गया कि ट्वीटर का लोगो बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें
सीरिया में हमला: दमिश्क शहर के आसपास इजराइली स्ट्राइक, दो नागरिकों की मौत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।