Brigitte Macron ने Emmanuel को मारा थप्पड़? वायरल वीडियो ने फिर जगाई पुरानी Teacher Student Love Story की यादें

Published : May 27, 2025, 08:02 PM IST
Emmanuel Macron breaks silence over bizarre clip of wife Brigitte slapping him

सार

Brigitte Macron Viral Video: फ्रांस की फर्स्ट लेडी Brigitte Macron का Emmanuel Macron को 'थप्पड़ मारने' वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल। जानिए उनकी विवादास्पद लव स्टोरी और रिश्ते में उठे सवालों की पूरी कहानी।

Brigitte Macron Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां (Emmanuel Macron) और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रां (Brigitte Macron) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है वियतनाम यात्रा (Vietnam Visit) के दौरान एयरपोर्ट पर सामने आया एक वीडियो, जिसमें ब्रिजिट मैक्रां अपने पति के चेहरे को अचानक झटका देती नज़र आ रही हैं।

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, कई लोगों ने इसे ‘थप्पड़’ बताया तो कुछ ने कहा कि ये सिर्फ एक ‘मजाकिया पल’ था। Emmanuel Macron ने भी बाद में इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में dismiss करते हुए कहा: ये बस एक मज़ाक था जिसे लोगों ने planetary catastrophe बना दिया।

Teacher-Student से पति-पत्नी तक: एक विवादास्पद प्रेम कहानी

यह पहला मौका नहीं है जब Brigitte और Emmanuel के रिश्ते ने मीडिया में हलचल मचाई हो। दोनों की मुलाकात 1993 में Amiens शहर के एक कैथोलिक स्कूल ‘Lycee La Providence’ में हुई थी जहां Brigitte 39 साल की फ्रेंच टीचर थीं और Emmanuel मात्र 15 साल के छात्र।

Brigitte उस समय एक बैंकर André-Louis Auzière की पत्नी थीं और तीन बच्चों की मां थीं। Emmanuel और Brigitte की प्रेम कहानी तब उजागर हुई जब 1994 की गर्मियों में दोनों को एक साथ पूल के किनारे देखा गया। इस रिश्ते को लेकर Brigitte को न केवल समाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा बल्कि उनकी फैमिली को धमकी भरे लेटर और अपमान का भी सामना करना पड़ा।

Brigitte ने कहा था-मेरे दिमाग में तूफान था

NY Post की रिपोर्ट के मुताबिक, एक समय Brigitte ने सोचा था कि Emmanuel अपने उम्र के किसी लड़की से प्यार कर बैठेंगे और यह रिश्ता खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों संपर्क में बने रहे और आखिरकार 2007 में Le Touquet में शादी कर ली, वही जगह जहां Brigitte ने पहले पति से शादी की थी।

राजनीति में आईं दरारें और अफवाहें

2014 में Emmanuel Macron जब फ्रांस के फाइनेंस मिनिस्टर बने तो Brigitte ने अपनी टीचिंग की नौकरी छोड़ दी और उनका समर्थन किया। लेकिन 2017 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उनके रिश्ते पर फिर सवाल उठे। Emmanuel पर रेडियो फ्रांस की प्रमुख से गुप्त संबंध होने के आरोप लगे और Brigitte को 'कवर' बताया गया। हालांकि, Emmanuel ने इन सभी आरोपों का खंडन किया और Brigitte इन अफवाहों से बेहद आहत हुईं।

Brigitte बोलीं-मैं और मेरी झुर्रियां, वह और उसकी जवानी

Elle France को दिए इंटरव्यू में Brigitte ने कहा था: हम साथ में ब्रेकफास्ट करते हैं, मैं और मेरी झुर्रियां और वो अपनी जवानी के साथ लेकिन यही जीवन है।

वायरल वीडियो ने पुराने जख्मों को किया ताज़ा

Brigitte Macron का ‘थप्पड़’ वीडियो सिर्फ एक क्षण का दृश्य हो सकता है लेकिन इसने एक बार फिर उस लव स्टोरी को सामने ला दिया जिसने कभी फ्रांस के समाज को चौंका दिया था और अब भी दुनिया को आकर्षित कर रहा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी