वर्ल्ड न्यूज. तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप(powerful earthquakes struck Turkey and Syria) ने इन दो देशों को जैसे बर्बाद कर दिया है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 24 हजार से ऊपर निकल गई है। भूकंप की वजह से टैक्टोनिक प्लेट्स में हुई हलचल से सीरिया 10 फीट खिसक गया है। इस बीच एक एक्सपर्ट सीस्मोलॉजिस्ट डोगन पेरिनेक ने रूस की न्यूज एजेंसी के सामने दावा किया है कि तुर्किये में एक बार फिर 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। यह भूकंप पश्चिमी तुर्किये की पोर्ट सिटी कैनाकाले के पास आ सकता है। बता दें कि कैनाकाले में 250 बाद भूकंप जरूर आता है।
करीब 96 घंटे बाद तुर्की के हटे में गिरी इमारत के मलबे से जब इस महिला को जिंदा बाहर निकाला गया, तो वो रेसक्यू टीम से चिपकर रो पड़ी। (AA फोटो)