जब 16 साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने दुनिया को पैनडेमिक से किया था आगाह

किताब पढ़ने के बाद बुश ने भविष्य की महामारियों के बारे में योजना बनाने की सोची। उन्होंने अधिकारियों से बात की और यह कहा कि ऐसी महामारी हर 100 साल बाद आती है। इस पर राष्ट्रीय कार्ययोजना बननी चाहिए। इसके बाद तैयारी भी शुरू हो गई। अमेरिका की ‘अर्ली, टारगेटेड, लेयर्ड यूज ऑफ नॉनफार्मास्युटिकल इंटरवेंशन’ योजना को महामारी की व्यापक योजनाओं में एक माना गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 2:01 PM IST

वाशिंगटन। कोई भी देश अपनी दूरदर्शी नीतियों से आगे बढ़ता है। पिछले दो सालों में दुनिया जिस तरह की महामारी का सामना कर रही है, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश ने डेढ़ दशक पहले ऐसी महामारियों से निपटने के लिए योजना तैयार करने को कह दिया था।
2005 में, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में एक भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने महामारी के बारे में बात की थी और कार्ययोजना बनाने की बात कही थी।

एक किताब से मिली थी प्रेरणा

Latest Videos

राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने के लिए उनकी प्रेरणा और विचार एक किताब से आया था। उन दिनों वे छुट्टी पर थे। जॉन बैरी की किताब ‘द ग्रेट इन्फ्लुएंजाः द स्टोरी ऑफ द डेडलीएस्ट पैंडेमिक इन हिस्ट्री’ में उन्होंने स्पेनिश फ्लू के बारे में पढ़ा। 1918 में इन्फ्लूएंजा महामारी को इतिहास की सबसे घातक महामारियों में से एक माना जाता है। इससे दुनिया भर में करीब 100 मिलियन लोगों की जान गई थी।

यह भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बचपन में हुआ था शामिल, मोबाइल ने खोल दी पोल, 26 साल की उम्र में दी गई सजा-ए-मौत

पढ़ने के बाद बुश ने सुरक्षा सलाहकार से चर्चा की

किताब पढ़ने के बाद बुश ने भविष्य की महामारियों के बारे में योजना बनाने की सोची। उन्होंने अधिकारियों से बात की और यह कहा कि ऐसी महामारी हर 100 साल बाद आती है। इस पर राष्ट्रीय कार्ययोजना बननी चाहिए। इसके बाद तैयारी भी शुरू हो गई। अमेरिका की ‘अर्ली, टारगेटेड, लेयर्ड यूज ऑफ नॉनफार्मास्युटिकल इंटरवेंशन’ योजना को महामारी की व्यापक योजनाओं में एक माना गया। 

"

अपने 2005 के भाषण में, बुश ने एक महामारी की प्रकृति के बारे में विस्तार से बात की और न केवल आपूर्ति बल्कि वैक्सीन उत्पादन के महत्व के बारे में बात की थी। भाषण में बुश ने एक महामारी की तुलना जंगल की आग से की थी। उन्होंने कहा कि आग को जिस तरह जल्दी पकड़ा गया तो सीमित नुकसान के साथ बुझाया जा सकता है। उसी तरह महामारी भी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि एक महामारी का जवाब देने के लिए उपकरणों और चिकित्सा कर्मियों की पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि कैसे एक महामारी में सीरिंज से लेकर अस्पताल के बिस्तर, मास्क और अन्य उपकरण तक की मारामारी मचती है और उसकी आपूर्ति कम समय में कर सबकुछ नियंत्रित किया सकता है। उन्होंने चिकित्सा क्षमताओं की आवश्यकता के बारे में भी बात की।

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के बाद इन 9 शहरों में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लग सकेगी, कोविन पोर्टल पर जल्द मिलेगा विकल्प

पहले से तैयार रहने की दी थी बुश ने सलाह

बुश ने सलाह दी थी कि हमको पहले से तैयार रहना होगा। कहा कि यदि कोई महामारी आती है तो अमेरिका के पास एक ऐसी क्षमता विकसित हुई होनी चाहिए जिससे हम तत्काल नया वैक्सीन ला सकें। हमारे पास उसके प्रोडक्शन की क्षमता होनी चाहिए। बुश के भाषण में भविष्य की चिंताएं थी, जिसमें उन सभी आवश्यकताओं के पहले से इंतजाम की सलाह थी जो कोरोना वायरस या इस तरह की महामारी में बेहद आवश्यक है। 

कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में

अमेरिका में 34 मिलियन मामले आए। यहां 600,000 से अधिक मौतों की रिपोर्ट है। भारत दूसरे स्थान पर और ब्राजील तीसरे स्थान पर रहा। 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान का क्रूर चेहराः MQM नेता शाहिद को जेल में टार्चर कर मार डाला, चार साल तक बिना सबूत रखा जेल में

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts