विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि कनाडा में आतंकियों को पनाह दिया जा रहा है। भारत सरकार ने कई आतंकी नेताओं के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया, लेकिन उसपर एक्शन नहीं लिया गया।
न्यूयॉर्क। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने न्यूयॉर्क में 'डिस्कशन एट काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स' कार्यक्रम में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और कनाडा के साथ भारत संबंध पर खुलकर बात की। उन्होंने आतंकियों को पनाह देने के लिए कनाडा को कड़ी बात सुनाई।
जयशंकर ने कहा कि कनाडा में राजनीतिक कारणों से संगठित अपराध और अलगाववादी ताकतों को लेकर बहुत उदारवादी रवैया अपनाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कनाडा ने अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं। वे सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
निज्जर हत्याकांड पर जयशंकर बोले- पूछ रहे गलत व्यक्ति से सवाल
खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की मौत के बारे में फाइव आईज के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी। इस संबंध में सवाल किए जाने पर जयशंकर ने कहा, "आप गलत व्यक्ति से प्रश्न पूछ रहे हैं। मैं द फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं, मैं एफबीआई का हिस्सा नहीं हूं।"
आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा
विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को दी जा रही धमकियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमले हुए हैं। इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा में आतंकियों और गैंगस्टर्स को पनाह दिया जा रहा है। भारत ने इनके बारे में कई बार जानकारी दी, प्रत्यर्पण का अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विदेश मंत्री ने कहा, "हमने संगठित अपराध और आतंकी नेताओं के बारे में बहुत सी जानकारियां दी। बताया कि कनाडा से घटनाएं की जा रही हैं। कनाडा में बैठे आतंकी नेताओं के प्रत्यर्पण के लिए बहुत से अनुरोध किए गए।”
कनाडा के आरोपों पर बोले जयशंकर दीजिए सबूत
जयशंकर ने कनाडा को खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के संबंध में विशेष जानकारी देने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। हमने कहा कि यदि आपके पास कुछ खास सबूत हैं तो हमें बताएं। हम देखने के लिए तैयार हैं।"
ट्रूडो के आरोप के बाद भारत-कनाडा में है तनाव
गौरतलब है कि जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों के हाथ होने के संभावित सबूत मिलने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए हैं। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया है।