Watch Video: खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसा किया कि खौल जाएगा खून, देखती रही ट्रूडो की पुलिस

Published : Sep 26, 2023, 01:56 PM IST
khalistan

सार

भारत और कनाडा के बीच जारी तनावों के बीच खालिस्तानी समर्थकों ने टोरोंटो में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया है। खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय झंडा भी जलाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

India-Canada Relation. टोरोंटो के भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान खालिस्तान का समर्थन करने वालों ने पीएम मोदी के पुतले पर थूका और जूते बरसाए। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय तिरंगा झंडा भी फूंका है। प्रदर्शनकारियों ने उत्तेजक नारेबाजी भी की है, इससे दोनों देशों के बीच का तनाव और बढ़ सकता है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ऐसा बयान दिया, जिससे तनाव बढ़ गया है। इसी बीच कनाडाई-खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया है। यह विरोध तब और बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले पर थूक दिया और यहां तक ​​कि भारतीय ध्वज भी जला डाला। उस दौरान कनाडाई पुलिस वहां मौजूद रही। खालिस्तान समर्थक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के सदस्यों ने यह प्रदर्शन किया और खालिस्तानी झंडे लहराए गए। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। इस तरह की कार्रवाई से द्विपक्षीय संबंधों में तनाव और बढ़ गया है।

 

 

वायरल वीडियो ने डाला आग में घी

खालिस्तान समर्थकों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने खुले तौर पर पीएम मोदी के पुतले पर थूककर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया है। यह भारतीय संस्कृति में बेहद अपमानजनक काम है। इसके बाद प्रदर्शनकारी यही नहीं रूके और तिरंगे झंडे तक को जला डाला, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कनाडाई खालिस्तानी कनाडा से सभी भारतीय राजनयिकों के निष्कासन की मांग करते रहे।

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कनाडा को लेकर क्या कहा

भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई पीएम के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। उन्होंने श्रीलंका के लिए भी ऐसा किया है। वे कह चुके हैं कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। यह भयानक और सरासर झूठ है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: पूर्व भारतीय डिप्लोमेट का शॉकिंग खुलासा- G-20 Summit में पहुंचे जस्टिन ट्रूडो के प्लेन में भरा था कोकीन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!