निज्जर हत्याकांड: भारत ने कनाडा से मांगा सबूत, जयशंकर बोले- 'जांच से इंकार नहीं'

Published : Nov 16, 2023, 09:54 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 10:01 AM IST
Dr. S. Jaishankar

सार

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि हमने कनाडा से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में सबूत मांगे हैं। भारत को जांच से इंकार नहीं है। 

लंदन। यूके की यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर एक बार फिर भारत का स्टैंड साफ किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत ने कनाडा से मांग की है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के अपने आरोपों के समर्थन में सबूत दें।

जयशंकर ने कहा कि भारत मामले में जांच से इनकार नहीं कर रहा है। पत्रकार से बातचीत के दौरान सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, "हमने कनाडा के लोगों से बात की है। हम महसूस करते हैं कि कनाडाई राजनीति ने कनाडा में हिंसक और अतिवादी राजनीतिक विचारों को जगह दी है। ये हिंसक तरीकों सहित भारत से अलगाववाद की वकालत करते हैं। ऐसे लोगों को कनाडा की राजनीति में जगह दी जा रही है। उन्हें अपने विचार व्यक्त करने की आजादी दी गई है।"

एस जयशंकर बोले- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग गलत

जयशंकर ने कहा, "ऐसी स्थिति आ गई है कि उच्चायुक्त सहित मेरे देश के राजनयिकों पर हमला किया गया। हाई कमीशन और कॉन्सुलेट जनरल पर स्मोक बम फेंके गए। हमारे राजनयिकों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक निश्चित जिम्मेदारी के साथ आती है। इस स्वतंत्रता का दुरुपयोग और इन्हें बर्दाश्त करना बहुत गलत होगा।"

यह भी पढ़ें- UN में भारत ने कनाडा को सुनाई दो टूक-'धार्मिक स्थलों पर हमले रोकें-हेट क्राइम पर लगे लगाम'

विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा ने अपने आरोपों के पक्ष में सबूत नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा, "देखिए, यदि आपके पास ऐसा आरोप लगाने का कोई कारण है तो कृपया हमारे साथ सबूत शेयर करें। हम किसी जांच से इनकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा नहीं किया है।"

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन समर्थक मार्च पर पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना करने पर आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को ऋषि सुनक ने हटाया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!