साल में पहली बार मिले जिनपिंग-बाइडेन, कहा- अमेरिका-चीन को मतभेदों से ऊपर उठना होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई है। दोनों नेताओं ने कहा कि अमेरिका और चीन को आपसी मतभेदों से ऊपर उठना होगा।

फिलोली एस्टेट। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) बुधवार को इस साल पहली बार मिले हैं। इस दौरान दोनों नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों ने कहा कि अमेरिका और चीन को आपसी मतभेदों से ऊपर उठना होगा।

बाइडेन और जिनपिंग की यह मुलाकात एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन के साइड लाइन पर हुई है। शिखर सम्मेलन का आयोजन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दक्षिण में स्थित फिलोली एस्टेट में किया जा रहा है। इससे पहले बाइडेन ने जिनपिंग का अमेरिका में स्वागत किया।

Latest Videos

एक दूसरे से मुंह नहीं मोड़ सकते चीन और अमेरिका

द्विपक्षीय बैठक के दौरान जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका और चीन का संबंध दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है। वह और बाइडेन दुनिया के लिए और इतिहास के लिए भारी जिम्मेदारियां निभाते हैं। वहीं, बाइडेन ने कहा कि तनाव को संघर्ष में बदलने नहीं देना चाहिए। इसपर जिनपिंग ने कहा कि चीन और अमेरिका जैसे दो बड़े देशों के लिए एक दूसरे से मुंह मोड़ना कोई विकल्प नहीं है। एक पक्ष के लिए दूसरे को नया रूप देना अवास्तविक है। संघर्ष और टकराव से दोनों पक्षों के लिए असहनीय परिणाम होते हैं।

यह भी पढ़ें- सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, इंडो-फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल

अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते स्थिर करना चाहते हैं जिनपिंग

द्विपक्षीय बैठक के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि दोनों नेताओं ने "विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा की और मतभेद के क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।" एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिनपिंग ने बाइडेन को स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते को स्थिर करना चाहते हैं। दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि ताइवान, यूक्रेन और मध्य पूर्व पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत बहुत मूल्यवान रही।

यह भी पढ़ें- नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान यूक्रेन को बेच रहा अपने हथियार, अबतक कमाए 364 मिलियन यूएस डॉलर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News