इस महिला के सिर पर रखा गया 21 लाख रु. का इनाम, जानें क्यों बनी मोस्ट वान्टेड

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने सिंडी रोड्रिग्ज सिंह नाम की भारतीय मूल की महिला पर अपने 6 साल के बेटे की हत्या के आरोप में 25 हजार डॉलर का इनाम घोषित किया है। रोड्रिग्ज सिंह मार्च 2023 में अपने परिवार के साथ भारत भाग गई थी।

डलास। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI (Federal Bureau of Investigation) ने भारत से नाता रखने वाली एक महिला पर 25 हजार डॉलर ( करीब 21 लाख रुपए) का इनाम रखा है। सिंडी रोड्रिग्ज सिंह नाम की यह महिला अपने 6 साल के बेटे की हत्या के मामले में आरोपी है। FBI को लंबे समय से इसकी तलाश है।

रोड्रिग्ज सिंह का बेटे अक्टूबर 2022 तक जिंदा था। उसके लापता होने की जानकारी मिलने पर टेक्सास के परिवार और सुरक्षा सेवा विभाग ने जांच की। विभाग के कहने पर एवरमैन पुलिस विभाग के अधिकारियों ने 20 मार्च 2023 को रोड्रिगेज सिंह से पूछताछ की।

Latest Videos

22 मार्च 2023 को भारत जाने वाली फ्लाइट में सवार हुई थी रोड्रिगेज सिंह

पूछताछ के दौरान रोड्रिग्ज सिंह ने अधिकारियों से झूठ बोला। उसने कहा कि मेरा बेटा नवंबर 2022 से अपने पिता के साथ मैक्सिको में रह रहा है। 22 मार्च 2023 को रोड्रिगेज सिंह उनके पति और छह अन्य किशोर बच्चे भारत जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए। लापता बच्चा उनके साथ नहीं था। वह विमान में सवार नहीं हुआ।

31 अक्टूबर 2023 को रोड्रिग्ज सिंह पर टेक्सास के फोर्ट वर्थ के टारेंट काउंटी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हत्या का आरोप लगाया गया। 2 नवंबर 2023 को उसकी गिरफ्तारी के लिए फेडरल अरेस्ट वारंट जारी हुआ। उसपर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अवैध तरीके से देश छोड़ने के आरोप भी लगे।

रोड्रिग्ज की गिरफ्तारी के लिए काम कर रहा FBI का खास दस्ता

इनाम की घोषणा करते हुए डलास एफबीआई के स्पेशल एजेंट चाड यारब्रो ने मीडिया और जनता से रोड्रिग्ज का पता लगाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, "रोड्रिगेज सिंह अपने ही बेटे की हत्या के मामले में आरोपी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रचार और इनाम की पेशकश किए जाने से उसके बारे में जानकारी मिलेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एफबीआई का एक खास दस्ता काम कर रहा है।"

FBI ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि रोड्रिगेज सिंह का जन्म टेक्सास के डलास में 1985 में हुआ था। उसकी उम्र 39 साल है। लंबाई 5 फीट, 1 इंच से 5 फीट, 3 इंच के बीच है। वजन 120-140 पाउंड है। उसकी पीठ, दोनों पैरों, दाहिने हाथ और दाहिने पिंडली पर टैटू हैं। उसकी भूरी आंखें और भूरे बाल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी