रेंज रोवर कार में सेक्स कर रहा था कपल, तभी कुछ ऐसा हुआ कि...Watch Video

नदी किनारे शाम को रेंज रोवर कार में कपल प्यार करने में व्यस्त था। तभी गलती से कार बैक गियर में चली गई और नदी में जा गिरी। कपल ने सूझबूझ से काम लेते हुए कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

Range Rovers falls in river during Sex: मजा कभी तमाम बार सजा भी बन जाती है। रेंज रोवर कार उस समय एक नदी में जा गिरी जब एक कपल सेक्स करने में व्यस्त था। कपल बैकसीट पर इंटीमेट था कि कार फिलाडेल्फिया नदी में गिर गई। घटना बुधवार की सुबह की है। प्यार में लीन रहे जोड़े में किसी का पांव गलती से बैक गियर पर चला गया और गाड़ी देखते ही देखते नदी में समा गई।

फिलाडेल्फिया पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Latest Videos

फिलाडेल्फिया पुलिस ने बताया कि एक जोड़ा अपनी रेंज रोवर कार में बुधवार 28 अगस्त को फेयरमाउंट पार्क में गया था। यह पार्क शूइलकिल Schuylkill नदी के किनारे है। लोकल समय के अनुसार सुबह करीब चार बजे, अपनी कार को पार्क में नदी के किनारे खड़ी कर उसमें ही कपल ने प्यार करना शुरू कर दिया। बैकसीट पर सेक्स के दौरान जोड़े में किसी का पांव बैकगियर पर चला गया। कार में मौजूद कपल को पता ही नहीं चला और कार बैकगियर लगते ही नदी में गिरने लगा। लोग या पार्क में मौजूद सिक्योरिटी कुछ समझ पाते इसके पहले कार नदी में चली गई और उसमें समा गई।

 

 

कार डूबने के पहले कपल दरवाजा खोलकर नदी के पानी में उतरे

कार गिरने के बाद कपल ने सूझबूझ का परिचय दिया और दरवाजा किसी तरह खोलकर बाहर निकल गए। पानी में दोनों कपल जिस अवस्था में थे, उसी तरह तैरकर किनारे तक आए। बाद में रेस्क्यू टीम पहुंची और सुबह करीब 9 बजे तक कार को नदी से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि कपल पर किसी तरह का कोई केस नहीं चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

लॉर्ड माउंटबेटन: भारत के आखिरी वायसराय की रहस्यमय हत्या आज भी पहेली

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर