अमेरिका: प्राइमरी स्कूल में फायरिंग से 3 बच्चों समेत 7 की मौत, हमला करने वाली महिला को पुलिस ने मार गिराया

सोमवार को टेनेसी के नैशविले में एक प्राथमिक विद्यालय में एक हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में तीन बच्चों की मौत हो गई।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 27, 2023 5:28 PM IST / Updated: Mar 28 2023, 11:33 PM IST

Shootout at American school: अमेरिका में एक बार फिर स्कूल में हमला हुआ है। टेनेसी के नैशविले स्थित एक प्राइमरी स्कूल में हुए हमले में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। हमले की सूचना के बाद पुलिस ने महिला शूटर को मार गिराया है। सिटी पुलिस ने तीन बच्चों के मौत की पुष्टि की है। 

पुलिस ने शूटर को मार गिराया

अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को टेनेसी के नैशविले में एक प्राथमिक विद्यालय में एक हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में तीन बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद उसे पुलिस की कार्रवाई में मार डाला गया। नैशविले अग्निशमन विभाग ने बताया कि अस्पताल में कई बच्चों को गंभीर हालत में लाया गया है। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई है।

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता जॉन हाउज़र ने बताया कि तीन बच्चों को वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया। सभी को गोली लगी थी। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कावेनेंट स्कूल एक निजी ईसाई संस्थान है। इस स्कूल में प्री-स्कूल से लेकर क्लास 12 तक के छात्रों की पढ़ाई होती है।

अमेरिका में गन रखने पर रेस्ट्रिक्शन नहीं होने की वजह से आए दिन शूटआउट

दरअसल, अमेरिका में गन रखने के नियमों में बेहद उदारता की वजह से वहां शूट आउट या मॉस शूटिंग की घटनाएं आए दिन होती रहती है। यहां सामान्य तौर पर गन खरीदा जा सकता है और उसे अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेरिकी स्कूलों में पिछले एक साल में दर्जन भर से अधिक शूटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां के होटल्स, पब्स या रेस्टोरेंट्स में भी फायरिंग की घटनाएं आम बात है। गन कानून को लेकर कई बार सरकार ने इस पर सख्ती बरतने को लेकर संकेत दिए हैं। हालांकि, गन रखने के कानून को सख्त करने को लेकर राजनीतिक दल एकमत नहीं हो पाते हैं। 

यह भी पढ़ें:

भारत में इजरायल दूतावास में हड़ताल: राजदूत से लेकर सभी कर्मचारियों ने किया कामकाज ठप, नेतन्याहू के निर्णय से देश में विरोध, हर जगह कामकाज ठप

Share this article
click me!