पाकिस्तान में तंदूरी रोटी की कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे, आपदा में 100% फायदा उठा रहे मुनाफाखोर

Published : Sep 13, 2022, 09:13 AM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 09:15 AM IST
पाकिस्तान में तंदूरी रोटी की कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे, आपदा में 100% फायदा उठा रहे मुनाफाखोर

सार

विनाशकारी बाढ़(devastating floods) ने लाखों पाकिस्तानियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। हजारों लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन मुनाफाखोर 'आपदा में फायदा' उठाने के तौर-तरीके अपना रहे हैं। जानिए पाकिस्तान में एक रोटी कीमत....

क्वेटा(QUETTA). पाकिस्तान एक दशक की सबसे विनाशकारी बाढ़(devastating floods) का सामना कर रहा है। लाखों पाकिस्तानियों के सामने बाढ़ ने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। हजारों लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन मुनाफाखोर 'आपदा में फायदा' उठाने के तौर-तरीके अपना रहे हैं। रोटी की कीमत से जुड़ा यह मामला बलूचिस्तान प्रांत के सबसे बड़े शहर और कैपिल क्वेटा का है। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद बलूचिस्तान में आटे का संकट देखा जा रहा है। इसका फायदा उठाकर तंदूर मालिकों ने न केवल तंदूरी रोटी का वजन कम कर दिया है, बल्कि प्रांतीय राजधानी में इसकी कीमत भी दोगुनी बढ़ा दी है।

25 रुपए की जगह 50 रुपए में बिक रही एक रोटी
आरोप है कि जिला प्रशासन और मूल्य समिति(price committee) की मिलीभगत से यह शर्मनाक काम हो रहा है। प्रशासन के पास कई शिकायतें पहुंच रही हैं, बावजूद उसने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और लोगों को मुनाफाखोर तंदूर मालिकों की दया पर छोड़ दिया है।  लोकल मीडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि क्वेटा में 163 से अधिक तंदूर हैं, जहां नागरिक प्रतिदिन हजारों रोटियां खरीदते हैं। एक हफ्ते पहले तंदूर मालिकों ने तंदूरी रोटी का वजन घटाकर चुपचाप उसकी कीमत बढ़ा दी थी। सूत्रों का कहना है कि 320 ग्राम वजन की एक रोटी 25 रुपये की जगह 50 रुपए में बिक रही है। शहर के आसपास कुछ जगहों पर कम वजन की रोटियां 25 या 30 रुपये में बिक रही हैं।

सरकार ने लॉन्च किया 'डिजिटल फ्लड डैशबोर्ड'
सरकार ने सोमवार को अपना डिजिटल फ्लड डैशबोर्ड(Digital Flood Dashboard) लॉन्च किया है, ताकि फंड के आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत गतिविधियों के बारे में राष्ट्र को सूचित किया जा सके। इस बीच, संघीय जलवायु परिवर्तन मंत्री सीनेटर शेरी रहमान( Federal Mini­s­ter for Climate Change Sen­a­tor Sherry Rehman ) ने चेतावनी दी कि सिंध अभी भी एक खतरनाक स्थिति में है, क्योंकि सिंधु नदी अभी भी कोटरी बैराज में हाई फ्लड रेंज में है। इसमें 600,000 क्यूसेक से अधिक का प्रवाह है।

डैशबोर्ड को योजना मंत्री और नेशनल फ्लड रिस्पांस एंड कॉर्डिनेशन सेंटर (NFRCC) के प्रमुख अहसान इकबाल ने लॉन्च किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देशों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने और आम जनता के साथ-साथ दानदाताओं को राहत गतिविधियों और धन के वितरण के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पोर्टल शुरू किया गया है। मंत्री ने बताया कि बाढ़ ने लगभग 33 मिलियन लोगों को प्रभावित किया है। आपदा का पैमाना इतना बड़ा था कि अगर यह किसी भी विकसित देश में हुआ होता, तो यह उनकी प्रशासनिक क्षमताओं से बड़ा होता। उनके कहने का आशय यह था कि जैसी बाढ़ पाकिस्तान में आई,अगर डेवलप्ड कंट्री में आई होती, तो प्रशासन की क्षमता फेल हो जाती।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में बाढ़: मुस्लिमों की मदद के लिए खुल गए मंदिर, लेकिन हिंदुओं को पुलिस ने रिलीफ कैम्पों से खदेड़ा
पाकिस्तान को इन 3 घटनाओं ने दिए बड़े Shocks: जितनी ग्रोथ नहीं की, उससे अधिक नीचे गिरे, पढ़िए HDI रिपोर्ट
महंगाई V/s पाकिस्तानी: बाढ़ से पाकिस्तान का 'तेल' निकला, आखिर चल क्या रहा है, ये तस्वीर सबकुछ बयां करती है

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ