
फ्लोरिडा (Florida). कोरोना महामारी (Corona Epidemic) में मास्क के फायदे से हर कोई वाकिफ है, फिर भी कुछ लोग हैं जो बिना मास्क के ही पब्लिक प्लेस में घूम रहे हैं। संक्रमण को दावत दे रहे हैं। विमान में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसके बाद उसे अंडरवियर का मास्क (Underwear Mask) बनाकर पहनने के बाद बाहर कर दिया गया। 38 साल के एडम जेन को फोर्ट लॉडरडेल से वाशिंगटन (Washington) जाना था। उन्होंने मास्क नहीं पहना था।
व्यक्ति को विमान से उतार दिया गया
जब उस व्यक्ति ने रेड अंडरवियर का मास्क बनाकर लगाया तो विमान के क्रू मेंबर भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस पैसेंजर को विमान से उतार दिया जाए। हुआ भी ऐसा ही। बिना मास्क वाले व्यक्ति को विमान से उतार दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान का स्टाफ पैसेंजर से सवाल करता नजर आ रहा है। वह फोर्ट लॉडरडेल से वाशिंगटन के लिए जा रहा था। वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, आपको विमान से उतरना होगा। हम आपको यात्रा नहीं करने देंगे।
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स4 के फुटेज में पैसेंजर जेन पूछते है कि उन्हें क्यों उतारा जा रहा है। तब कर्मचारी जवाब देते हैं कि आप ने मास्क के नियमों का पालन नहीं किया। फ्लोरिडा के जेन ने दावा किया कि अंडरवियर टीएसए गाइडलाइन में आता है। यूनाइटेड एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, मास्क मुंह और नाक को पूरी तरह से ढकने में सक्षम होना चाहिए।
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि जेन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। एक प्रवक्ता ने कहा, पैसेंजर मास्क के नियमों का पालन नहीं कर रहा था। हम अपने टीम की तारीफ करते हैं, जिन्होंने हवा में जाने से पहले टेकऑफ के दौरान ही इस मामले का निपटारा किया।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।