पश्चिमी कनाडा के ऑयल टाउन तक पहुंची जंगल की आग, 6 हजार से अधिक लोग घर छोड़ने को मजबूर

जंगल में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। यह पश्चिमी कनाडा के ऑयल टाउन तक फैल चुकी है। यहां करीब 6 हजार से अधिक लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

वर्ल्ड डेस्क। जंगल की आग को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसी ही एक बड़ी आग पश्चिमी कनाडा की ओर बढ़ने लगी है। जंगल की आग इतनी तेज फैल रही है कि इसे काबू कर पाना किसी भी तरह संभव नहीं हो पा रहा है। घने जंगलों तक पहुंचकर विभिन्न संसाधनों से भी आग को बुझा पाना आसान नहीं है। आग पश्चिमी कनाडा के ऑयल टाउन फोर्ट मैकमरे पहुंच रही है। यहां के चार उपनगरों में लगभग 6000 से अधिक लोगों को खाली करने के लिए कहा गया है।

तेज हवाओं से फैल रही आग
जंगल की आग तेज हवा के कारण तेजी से फैल रही है। पिछले एक हफ्ते से वेस्टर्न स्टेट अल्बर्टा के शहर को ये आग खतरे में डाल रही है। यह दक्षिण पश्चिम में लगभग 13 किमी दूर है। अधिकारियों ने बताया कि आग मंगलवार को काफी बढ़ गई है और दक्षिण पश्चिम की ओर से चल रही हवा की रफ्तार भी 40 किमी/घंटा थी जिस कारण ये तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में बताया कि ये हवाएं यहां की परिस्थिति के लिए इस समय बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। इन हवाओं के कारण जंगल की आग आगे  की ओर तेजी से बढ़ेगी। सुरक्षा कारणों से अग्निशामकों को अग्नि रेखा से हटा दिया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें Dubai Flood: तूफान से पहले की शांति, दुबई में बाढ़ के कहर से जुड़ा वीडियो रोक देगी आपकी सांसे

25000 एकड़ तक फैली आग
अधिकारियों  के मुताबिक आग का आकार बढ़ता जा रहा है। और ये 10 हजार हेक्टेयर से अधिक दूरी तक फैल चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक अबासंद, बीकन हिल, प्रेयरी क्रीक और ग्रेलिंग के उपनगरों तक खतरा पहुंच चुका है। ऐसे में यहां कि निवासियों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। वर्ष 2016 में भी फोर्ट मैकमरे में एक विशाल जंगल की आग ने हजारों घर तबाह कर दिए थे। यहां 90,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था। इसे क्षेत्र में होने वाले प्रति दिन दस लाख बैरल से अधिक तेल उत्पादन का कार्य भी प्रभावित हो गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज