आखिरी स्टेज का कैंसर और पसंदीदा खाना, 6 घंटे की लंबी दूरी, कुछ इस तरह से रेस्तरां के मालिक ने निभाया वादा

Published : May 13, 2024, 03:13 PM IST
us news

सार

उत्तरी कैरोलिना के रेस्तरां के ऑनर को एक फोन कॉल आता है, जिसे सुनकर वो बिना कोई देरी किए उस काम को पूरा करने के लिए निकल जाते हैं, जो शायद आज के वक्त में कम लोग ही कर पाऐंगे।

अमेरिका। लोग सही कहते है कि आज भी इस कलयुगी दुनिया में भी इंसानियत जिंदा है। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला अमेरिका में जहां एक रेस्तरां के मालिक ने मौत के गोद में सोने से वाली एक महिला की आखिरी इच्छा पूरी कर दी। हुआ यूं कि उत्तरी कैरोलिना के रेस्तरां के ऑनर को एक फोन कॉल आता है, जिसे सुनकर वो बिना कोई देरी किए उस काम को पूरा करने के लिए निकल जाते हैं, जो शायद आज के वक्त में कम लोग ही कर पाऐंगे। 

रेस्तरां ऑनर ने हीथर बोवर्स को उसकी लाइफ की आखिर डिश खिलाने के लिए पूरे 6 घंटे का सफर तय करते हुए वेस्ट वर्जीनिया पहुंचता है। हीथर बोवर्स का एक दोस्त उसकी पसंद का पोर्क प्लेट ऑर्डर करते हैं, जिसके खातिर रेस्तरां का मालिक काम करता है।

हीथर बोवर्स के दोस्त मैरी सीमन्स ने मामा क्वान्स के मालिक केविन चेरी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ये एक मुश्किल फैसला था। हालांकि, उसके कहने पर केविन ने बिना कोई सवाल पूछे हीथर बोवर्स की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए कार से सफर  पूरा करके खाना पहुंचाता है। रेस्तरां के मालिक ने कहा कि वो खुद को रोने से रोकना चाहता था। इसके लिए वो पूरे रास्ते शांत सी गाड़ी चलाते हुए वर्जीनिया पहुंचा।

 

 

पीड़ित महिला हीथर दो बच्चों की मां

पीड़ित महिला हीथर बोवर्स दो बच्चों की मां थी, जिसे स्टेज 4 का कैंसर था। हालांकि, अपनी पसंदीदा डिश खाने के एक दिन बाद महिला की मौत हो जाती है। इस खबर को इंस्टाग्राम पर goodnews movement ने पोस्ट किया था।

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के नोटों से गायब हो जाएगा मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीरें? जानें सरकार का नया प्लान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह