ईरान ने दी इसरायल को चेतावनी: अगर अस्तित्व पर खतरा दिखा तो परमाणु सिद्धांतों में बदलाव से भी नहीं चूकेंगे

ईरान के सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला अमली खामेनेई के एक सलाहकार ने कहा कि ईरान का कोई इरादा परमाणु बम बनाने का नहीं है लेकिन इसरायल द्वारा अस्तित्व पर संकट आएगा तो वह अपने परमाणु सिद्धांतों में बदलाव करने में नहीं हिचकिचाएगा।

 

Iran Nuclear Bomb warning: ईरान और इसरायल को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान ने साफ तौर पर परमाणु बम के निर्माण को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव करने का संकेत देते हुए इसरायल को चेतावनी दी है। ईरान के सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला अमली खामेनेई के एक सलाहकार ने कहा कि ईरान का कोई इरादा परमाणु बम बनाने का नहीं है लेकिन इसरायल द्वारा अस्तित्व पर संकट आएगा तो वह अपने परमाणु सिद्धांतों में बदलाव करने में नहीं हिचकिचाएगा।

सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार कमल खर्राज़ी ने कहा कि परमाणु बम बनाने का हमारा कोई निर्णय नहीं है लेकिन अगर ईरान के अस्तित्व को खतरा होता है तो हमारे सैन्य सिद्धांत को बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

Latest Videos

दरअसल, ईरान और इसरायल के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब अप्रैल के शुरूआत में सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इसरायल ने हमला कर सचिवालय को तबाह कर दिया। इसमें एक सिक्योरिटी अफसर भी मारा गया। ड्रोन और मिसाइल से हुए इस हमले के बाद ईरान ने इसरायल को चुनौती दे डाली। हालांकि, ईरान ने इसरायल पर हमला किया लेकिन वह हमला केवल प्रतीकात्मक साबित हुआ क्योंकि इससे किसी प्रकार की हानि इसरायल को नहीं हुई। लेकिन इसरायल ने इस हमले के बाद फिर से बदला लेने का ऐलान किया था। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से पश्चिमी देशों में खलबली मची हुई है।

ईरान ने कई साल पहले भी दिया था संकेत

परमाणु हथियारों के विकास के खिलाफ रहा ईरान अब लगातार इसकी ओर इशारा कर रहा है। हालांकि, परमाणु हथियार के खिलाफ ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला खामेनेई फतवा भी जारी कर चुके हैं लेकिन 2021 में ही तत्कालीन खुफिया मंत्री ने संकेत दिया था कि अब सिद्धांत बदलने का समय आ गया है। खर्राज़ी ने कहा कि ज़ायोनी शासन (इसराइल) द्वारा हमारी न्यूक्लियर फैसिलिटीस पर हमले की स्थिति में, हमारी प्रतिरोधक क्षमता बदल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

PoK में स्थितियां हुई खराब, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी से नाराज लोगों का राज्यव्यापी बंद शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?