अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित होकर पानी में गिरा प्लेन, Watch Video

अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स का विमान अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 8, 2024 2:38 AM IST / Updated: Jun 08 2024, 08:37 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान हादसे में मौत हो गई है। वह खुद ही विमाम को चला रहे थे तभी वह अनियंत्रित हो कर पानी में गिर गया। वह 90 वर्ष के थे। विलियम एंडर्स ने 1968 में अंतरिक्ष से ग्रह को एक नीले संगमरमर के रूप में दिखाने वाली बेहतरीन ‘अर्थराइज’ तस्वीर ली थी।  वाशिंगटन के सैन जुआन आईलैंड में ये हादसा हुआ है।

दिन में 11.40 पर हादसे की जानकारी
एंडर्स के बेटे ग्रेग ने बतााया कि शुक्रवार को दिन में करीब 11:40 बजे के आसपास रिपोर्ट आई कि एक पुराने मॉडल का विमान सेन जोन्स आईलैंड के उत्तरी छोर के पास पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान पूरी तरह से पानी में डूब गया था। छानबीन पर पता चला कि यह वही प्लेन था जिसे एंडर्स उड़ा रहे थे। एंडर्स की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

पढ़ें जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में जाकर गिरा, धमाके से मची दहशत

एंडर्स अकेले ही सवार थे प्लेन पर
फेडरल एविएशन एसोसिएशन के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय बीच A-45 हवाई जहाज पर केवल पायलट ही सवार था। यानि एंडर्स प्लेन में अकेले थे और खुद ही प्लेन चला रहे थे। हादसे के बाद जुटे प्रशासन ने गोताखोरों को उतारने के साथ तलाश शुरू कर दी है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए के ओर से हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल की ओर टीम रवाना कर दी गई है। 

1964 में नासा में चुने गए थे एंडर्स
एंडर्स का जन्म 17 अक्टूबर 1933 को हांगकांग में हुआ था। वर्ष 1964 में वह नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गए थे। इससे पहले एंडर्स अमेरिकी नौसेना अकादमी और एयरफोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यरत थे। उन्होंने जेमिनी XI और अपोलो 11 उड़ानों में बैकअप पायलट की भूमिका निभाई थी। अपोलो 8 के लिए चंद्र मॉड्यूल पायलट के तौर पर काम करते हुए 6000 घंटे से अधिक की उड़ान भरने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेन के एक ड्राइवर ने खोल दी राहुल गांधी की पोल, कहा- वहां फिल्म शूट हो रही थी
टोंक: गलत ले लिया... अरे बाप रे कहते रह गए लोग और पानी में समां गया ट्रक, Shocking Video
Prayagraj: प्रिसिंपल की कुर्सी हथियाने का सबसे लेटेस्ट तरीका! महिला को उठाकर बाहर फेंका
अनंत-राधिका संगीत सेरेमनी: Salman-Dhoni से लेकर नेहा शर्मा तक, लगा VIPs का तांता
हाथरस हादसे की जांच करने मौके पर पहुंची आयोग की टीम, मीडिया को दूर रहने का निर्देश