अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित होकर पानी में गिरा प्लेन, Watch Video

अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स का विमान अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। 

वर्ल्ड न्यूज। सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान हादसे में मौत हो गई है। वह खुद ही विमाम को चला रहे थे तभी वह अनियंत्रित हो कर पानी में गिर गया। वह 90 वर्ष के थे। विलियम एंडर्स ने 1968 में अंतरिक्ष से ग्रह को एक नीले संगमरमर के रूप में दिखाने वाली बेहतरीन ‘अर्थराइज’ तस्वीर ली थी।  वाशिंगटन के सैन जुआन आईलैंड में ये हादसा हुआ है।

दिन में 11.40 पर हादसे की जानकारी
एंडर्स के बेटे ग्रेग ने बतााया कि शुक्रवार को दिन में करीब 11:40 बजे के आसपास रिपोर्ट आई कि एक पुराने मॉडल का विमान सेन जोन्स आईलैंड के उत्तरी छोर के पास पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान पूरी तरह से पानी में डूब गया था। छानबीन पर पता चला कि यह वही प्लेन था जिसे एंडर्स उड़ा रहे थे। एंडर्स की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

Latest Videos

पढ़ें जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में जाकर गिरा, धमाके से मची दहशत

एंडर्स अकेले ही सवार थे प्लेन पर
फेडरल एविएशन एसोसिएशन के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय बीच A-45 हवाई जहाज पर केवल पायलट ही सवार था। यानि एंडर्स प्लेन में अकेले थे और खुद ही प्लेन चला रहे थे। हादसे के बाद जुटे प्रशासन ने गोताखोरों को उतारने के साथ तलाश शुरू कर दी है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए के ओर से हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल की ओर टीम रवाना कर दी गई है। 

1964 में नासा में चुने गए थे एंडर्स
एंडर्स का जन्म 17 अक्टूबर 1933 को हांगकांग में हुआ था। वर्ष 1964 में वह नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गए थे। इससे पहले एंडर्स अमेरिकी नौसेना अकादमी और एयरफोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यरत थे। उन्होंने जेमिनी XI और अपोलो 11 उड़ानों में बैकअप पायलट की भूमिका निभाई थी। अपोलो 8 के लिए चंद्र मॉड्यूल पायलट के तौर पर काम करते हुए 6000 घंटे से अधिक की उड़ान भरने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk