26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है।
इस्लामाबाद. 26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है।
भारत के जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई में बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने यह कभी भी स्वीकार नहीं किया। ऐसे में अब पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने अपने देश के झूठ की पोल दी है।
भारत ने युद्ध जैसा काम किया
आगा हिलाली ने पाकिस्तान के उर्दू चैनल में डिबेट के दौरान कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर युद्ध जैसा काम किया। बालाकोट में कम से कम 300 आतंकी मारे गए। लेकिन हमने इसके उलट अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारा लक्ष्य अलग था। हमारा कदम पूरी तरह से जायज था, क्यों कि वे सेना के लोग थे। हमने कहा था कि इस कार्रवाई से कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे, हम उसका जवाब देंगे।
पाकिस्तान के सांसद ने संसद में कबूला था सच
पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) नेता अयाज सादिक ने पिछले साल खुलासा किया था कि इमरान खान सरकार ने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला करेगा। सादिक ने कहा था, मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए। उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।