बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने खोली अपने देश की पोल

Published : Jan 10, 2021, 07:27 AM IST
बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने खोली अपने देश की पोल

सार

26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है। 

इस्लामाबाद. 26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है। 

भारत के जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई में बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने यह कभी भी स्वीकार नहीं किया। ऐसे में अब पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने अपने देश के झूठ की पोल दी है। 
 

 
भारत ने युद्ध जैसा काम किया
आगा हिलाली ने पाकिस्तान के उर्दू चैनल में डिबेट के दौरान कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर युद्ध जैसा काम किया। बालाकोट में कम से कम 300 आतंकी मारे गए। लेकिन हमने इसके उलट अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारा लक्ष्य अलग था। हमारा कदम पूरी तरह से जायज था, क्यों कि वे सेना के लोग थे। हमने कहा था कि इस कार्रवाई से कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे, हम उसका जवाब देंगे।   

 

पाकिस्तान के सांसद ने संसद में कबूला था सच 
पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) नेता अयाज सादिक ने पिछले साल खुलासा किया था कि इमरान खान सरकार ने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला करेगा। सादिक ने कहा था, मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए। उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अमेरिकी नागरिकता अब 9 करोड़ में? ट्रम्प गोल्ड कार्ड लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा US Citizenship
US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?