बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने खोली अपने देश की पोल

26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 1:57 AM IST

इस्लामाबाद. 26 फरवरी 2019 को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। अब यह साफ हो गया है कि इसमें 300 आतंकी मारे गए थे। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी डिवेट में यह बात स्वीकार की है। 

भारत के जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई में बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने यह कभी भी स्वीकार नहीं किया। ऐसे में अब पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने अपने देश के झूठ की पोल दी है। 
 

Latest Videos

 
भारत ने युद्ध जैसा काम किया
आगा हिलाली ने पाकिस्तान के उर्दू चैनल में डिबेट के दौरान कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर युद्ध जैसा काम किया। बालाकोट में कम से कम 300 आतंकी मारे गए। लेकिन हमने इसके उलट अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारा लक्ष्य अलग था। हमारा कदम पूरी तरह से जायज था, क्यों कि वे सेना के लोग थे। हमने कहा था कि इस कार्रवाई से कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे, हम उसका जवाब देंगे।   

 

पाकिस्तान के सांसद ने संसद में कबूला था सच 
पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) नेता अयाज सादिक ने पिछले साल खुलासा किया था कि इमरान खान सरकार ने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला करेगा। सादिक ने कहा था, मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए। उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?