इमरान के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर समर्थकों ने PML-N नेता पर किया था हमला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। PML-N के नेता मोहसिन शाहनवाज रांझा ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पार्टी के चेयरमैन इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी PML-N (Pakistan Muslim League-Nawaz) के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा की शिकायत पर इस्लामाबाद के सचिवालय थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

तोशाखाना मामले में चुनाव आयोग ने इमरान खान को शुक्रवार को अयोग्य करार दिया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर उपद्रव किया था। आरोप है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने  मोहसिन पर हमला किया था। इसके चलते मोहसिन ने शनिवार को पुलिस में शिकायत की थी। 

Latest Videos

हत्या के इरादे से किया हमला
मोहसिन ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह चुनाव आयोग के समक्ष तोशाखाना मामले में वादी के रूप में पेश होने गए थे। ऑफिस से बाहर उनपर पीटीआई नेतृत्व के इशारे पर कार्यकर्ताओं ने हमला किया। वे हत्या कर देना चाहते थे। दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा इमरान खान को अयोग्य करार दिए जाने के बाद राजधानी इस्लामाबाद समेत पूरे देश में पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था। इसके चलते इमरान खान समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद की धाराएं भी लगाई गईं हैं।   

पीटीआई ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार
सत्तारूढ़ गठबंधन ने चुनाव आयोग के फैसले की सराहना की है। वहीं, पीटीआई ने इसे इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि चुनाव आयोग ने न्याय दिया है। इमरान खान ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाई जाए। गौरतलब है कि चुनाव आयोग शुक्रवार को तोशाखाना मामले में अपना फैसला जारी किया था। आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नेशनल असेंबली में सेवा करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar