डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में ही रोक दिया इंटरव्यू, रिपोर्टर को बताई ये वजह

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना दौरे के दौरान एक इंटरव्यू अचानक रोक दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें वहां रुकने से मना किया, जिसके बाद ट्रंप को इंटरव्यू बीच में ही छोड़ना पड़ा।

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में आने वाले कुछ ही माह में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसबीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को एक इंटरव्यू को अचानक ही बीच में रोक दिया। उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि उनके सिक्योरिटी ऑफिसर्स नहीं चाहते हैं कि वह इस स्थान पर और खड़े रहें। कहा कि सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यहां पर रुकना जोखिम भरा हो सकता है। ट्रंप गुरुवार को अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमीग्रेशन के बारे में चर्चा करने के लिए एरिजोना के दौरे पर गए थे।

13 जुलाई को हुआ था ट्रंप पर हमला
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में फिर मैदान में है और इसे लेकर वह आए दिन जनसभाएं कर रहे हैं। 13 जुलाई को हुई सभा के दौरान उनकी हत्या का प्रयास भी किया गया था। उन पर फायरिंग हुई थी लेकिन गनीमत रही कि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले को विरोधियों की घिनौनी करतूत बताया था। एरिजोनो में सुरक्षा अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी देने वालों की तलाश की घोषणा की थी। 

Latest Videos

रिपोर्टर से बोले ट्रंप- यहां खड़े रहने में खतरा है
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप एरिजोना में आयोजित सभा के बाद इंटरव्यू ले रहे रिपोर्टर से बोले कि यह स्थान सेफ नहीं है। यहां खड़े होकर बात करने में खतरा है। मेरे सुरक्षा अधिकारी नहीं चाहते हैं कि मैं यहां इस तरह और देर खड़ा रहूं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल