डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में ही रोक दिया इंटरव्यू, रिपोर्टर को बताई ये वजह

Published : Aug 23, 2024, 11:45 AM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 12:42 PM IST
Donald Trump assassination attempt

सार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना दौरे के दौरान एक इंटरव्यू अचानक रोक दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें वहां रुकने से मना किया, जिसके बाद ट्रंप को इंटरव्यू बीच में ही छोड़ना पड़ा।

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में आने वाले कुछ ही माह में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसबीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को एक इंटरव्यू को अचानक ही बीच में रोक दिया। उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि उनके सिक्योरिटी ऑफिसर्स नहीं चाहते हैं कि वह इस स्थान पर और खड़े रहें। कहा कि सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यहां पर रुकना जोखिम भरा हो सकता है। ट्रंप गुरुवार को अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमीग्रेशन के बारे में चर्चा करने के लिए एरिजोना के दौरे पर गए थे।

13 जुलाई को हुआ था ट्रंप पर हमला
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में फिर मैदान में है और इसे लेकर वह आए दिन जनसभाएं कर रहे हैं। 13 जुलाई को हुई सभा के दौरान उनकी हत्या का प्रयास भी किया गया था। उन पर फायरिंग हुई थी लेकिन गनीमत रही कि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले को विरोधियों की घिनौनी करतूत बताया था। एरिजोनो में सुरक्षा अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी देने वालों की तलाश की घोषणा की थी। 

रिपोर्टर से बोले ट्रंप- यहां खड़े रहने में खतरा है
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप एरिजोना में आयोजित सभा के बाद इंटरव्यू ले रहे रिपोर्टर से बोले कि यह स्थान सेफ नहीं है। यहां खड़े होकर बात करने में खतरा है। मेरे सुरक्षा अधिकारी नहीं चाहते हैं कि मैं यहां इस तरह और देर खड़ा रहूं। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह