
वर्ल्ड न्यूज। फ्रांस में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां के न्यू कैलेडोनिया में हिंसक प्रदर्शन और विरोध के बीच चार लोगों की जान चली गई है। उग्र विरोध को देखते हुए सरकार ने यहां आपातकाल घोषित कर दिया है। फ्रांस सरकार की प्रवक्ता के मुताबिक यहां 12 दिनों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। न्यू कैलेडिया ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से सैकड़ों मील दूर है और यहां काफी समय से फ्रांस समर्थकों और आजादी के पक्षधरों के बीच संघर्ष चल रहा है। बुधवार को यहां स्थिति बिगड़ने पर सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिखाया कड़ा रुख
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दफ्तर से जारी बयान सख्त रुख दिखाते हुए कहा गया है कि किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार नहीं की जाएगी। इमरजेंसी के आदेश का पालन करने के लिए सभी को चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्र में हालात सामान्य होने के बाद ही इमरजेंसी वापस लेने का आदेश सुनिश्चित किया जाएगा।
कुछ फ्रांस से आजादी तो कुछ देश में रहना चाहते
फ्रांस में हाल में हिंसा यहां की संसद में मतदान के अधिकार के विस्तार करने के फैसले पर वोटिंग की तैयारी की जा रही थी। इसे लेकर कुछ आलोचकों ने कहा कि इससे न्यू कैलेडोनिया की कुछ आबादी हाशिए पर हो जाएगी। यहां की तीन लाख की आबादी आजादी की मांग कर रही है जबकि कुछ लोग देश का हिस्सा बनना चाहते हैं।
इसे लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष काफी लंबे समय से चल रहा है। हाल ही में शुरू हुए संघर्ष में हिंसक प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ आदि होने से हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने न्यू कैलेडोनिया में आपातकाल लागू किया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।