फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में इमरजेंसी की घोषणा, हिंसा और विरोध में 4 मौत के बाद सरकार का निर्णय

फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में सरकार ने हालात बेकाबू होने पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। यहां हिंसक प्रदर्शन के बीच अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

वर्ल्ड न्यूज। फ्रांस में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां के न्यू कैलेडोनिया में हिंसक प्रदर्शन और विरोध के बीच चार लोगों की जान चली गई है। उग्र विरोध को देखते हुए सरकार ने यहां आपातकाल घोषित कर दिया है। फ्रांस सरकार की प्रवक्ता के मुताबिक यहां 12 दिनों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। न्यू कैलेडिया ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से सैकड़ों मील दूर है और यहां काफी समय से फ्रांस समर्थकों और आजादी के पक्षधरों के बीच संघर्ष चल रहा है। बुधवार को यहां स्थिति बिगड़ने पर सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है। 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिखाया कड़ा रुख
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दफ्तर से जारी बयान सख्त रुख दिखाते हुए कहा गया है कि किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार नहीं की जाएगी। इमरजेंसी के आदेश का पालन करने के लिए सभी को चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्र में हालात सामान्य होने के बाद ही इमरजेंसी वापस लेने का आदेश सुनिश्चित किया जाएगा।

Latest Videos

कुछ फ्रांस से आजादी तो कुछ देश में रहना चाहते
फ्रांस में हाल में हिंसा यहां की संसद में मतदान के अधिकार के विस्तार करने के फैसले पर वोटिंग की तैयारी की जा रही थी। इसे लेकर कुछ आलोचकों ने कहा कि इससे न्यू कैलेडोनिया की कुछ आबादी हाशिए पर हो जाएगी। यहां की तीन लाख की आबादी आजादी की मांग कर रही है जबकि कुछ लोग देश का हिस्सा बनना चाहते हैं।

इसे लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष काफी लंबे समय से चल रहा है। हाल ही में शुरू हुए संघर्ष में हिंसक प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ आदि होने से हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने न्यू कैलेडोनिया में आपातकाल लागू किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह