Viral Video: महिला को उबासी लेना पड़ा महंगा, हुआ कुछ ऐसा कि मुंह रह गया खुला का खुला

Published : May 15, 2024, 05:28 PM IST
US influencer viral videos

सार

इंसानों को जम्हाई (Yawns) इसलिए आती है, जब उन्हें थका हुआ महसूस हो या फिर नींद आ रही हो। हालांकि, इसी जम्हाई की वजह से अमेरिका में रहने वाली एक महिला को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

US Influencer Woman Yawns: इंसानों को जम्हाई (Yawns) इसलिए आती है, जब उन्हें थका हुआ महसूस हो या फिर नींद आ रही हो। हालांकि, इसी जम्हाई की वजह से अमेरिका में रहने वाली एक महिला को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। महिला ने जैसे ही जम्हाई लेने के लिए मुंह खोला तो उसका मुंह खुला का खुला रह गया। इसके बाद बंद ही नहीं हुआ। इस भारी मुसीबत की वजह से उसे तुरंत अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसका जांच किया। पीड़िता 21 वर्षीय महिला है, जिसका नाम जेना सिनातरा है। वो अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उसने अपने साथ हुए घटना की एक वीडियो भी पोस्ट की और लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकती कि मेरे साथ ऐसा हुआ है।

 

 

जेना के साथ हुई घटना पर अमेरिका मिशिगन के एक प्लास्टिक सर्जन डॉ एंथनी यून ने कहा कि जेना के जबड़े के पीछे खोले रहने की एक बहुत बड़ी वजह है, जिसे ओपन लॉक कहते हैं। ऐसी स्थिति में जबड़ा नहीं खुलता है। उन्होंने कहा कि उबासी लेते वक्त सेना ने इतनी जल्दी से जबड़ा खोले रखा कि उसका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और इस वजह से वो अपनी पुरानी स्थिति में नहीं जा पाया।

जेना ने अपने बारे में दिया अपडेट

जेना ने अपने बारे में बाद में अपडेट भी दिया। उसने एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि डॉक्टरों के कड़े मेहनत के बाद मेरा जबड़ा ठीक हो गया है। उन्होंने इसका इलाज करते हुए मुझे बहुत दवाई दी। मैं उन सबको बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए दुआ मांगा है।

 

 

ये भी पढ़ें: IPL के मैच में बॉल लेकर भाग रहा था KKR का फैन, पुलिस ने पकड़ा और कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS