PM मोदी के चूड़ियां पहनाने वाले बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, दे दी गीदड़ भभकी, जानें क्या कहा?

Published : May 15, 2024, 03:15 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 03:23 PM IST
Pakistan on loksabha election

सार

देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने देश के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए चूड़ियां पहनाने वाला एक बयान दिया था।

Pakistan On Indian PM Statement: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने देश के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए चूड़ियां पहनाने वाला एक बयान दिया था। इसके बाद पड़ोसी मुल्क बौखला गया है। उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर भारत के बड़े-बड़े नेताओं के द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बयान में कहा कि भारत के नेता चुनावी भाषण में पाकिस्तान का नाम घसीटे। इसके अलावा उन्होंने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने किसी भी तरह का कोई भी कदम उठाया तो पाकिस्तान उसका जवाब देने से नहीं चुकेगा।

 

 

मुमताज जाहरा बलोच ने कहा कि हम इंटरनेशनल कमन्यूटी से भारतीय नेताओं की अटैकिंग स्टेटमेंट पर ध्यान देने की गुजारिश करते हैं। चुनावी माहौल के बीच पाकिस्तान के खिलाफ दिए जाने वाले विरोधी बयानबाजी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका पाकिस्तान सिरे से खारिज करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि हमारे प्रति नफरत भरा है। 

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के नोटों से गायब हो जाएगा मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीरें? जानें सरकार का नया प्लान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच