दुनिया के पहले गे पीएम बने गैब्रिएल अटल, फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में संभालेंगे कार्यभार

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को नए पीएम के नियुक्ति का ऐलान किया। ग्रैबिएल अटल, दुनिया के पहले गे राष्ट्राध्यक्ष हैं।

France newly appointed PM Gabriel Attal: फ्रांस में गैब्रिएल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को नए पीएम के नियुक्ति का ऐलान किया। ग्रैबिएल अटल, दुनिया के पहले गे राष्ट्राध्यक्ष हैं।

फ्रांस सरकार में गैब्रिएल अटल, शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे। वह फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। गैब्रिएल अटल की उम्र 34 साल है। सबसे युवा पीएम गैब्रिएल अटल, पहले समलैंगिक होंगे जो प्रधानमंत्री बना है। सोमवार की देर रात फ्रांस की निवर्तमान पीएम एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने स्वीकार कर लिया। 62 वर्षीय एलिजाबेथ की जगह मैक्रां ने शिक्षा मंत्री गैब्रिएल को नया पीएम नियुक्त किया है।

Latest Videos

34 साल के हैं गेब्रियल

गेब्रियल की उम्र 34 साल है। वह वामपंथी लॉरेंट फैबियस का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। 1984 में उनको 37 साल की उम्र में पीएम बनाया गया था। अटल, मैक्रां के पूर्व राजनीतिक सलाहकार स्टीफन सेजॉर्न के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। गेब्रियल अटल जब 17 साल के थे तब सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए।

महामारी में सरकारी प्रवक्ता नियुक्त

गेब्रियल को महामारी के दौरान सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके बाद वह वित्त मंत्रालय में जूनियर मिनिस्टर तो 2023 में एजुकेशन मिनिस्टर बनें।

मुस्लिम अबाया ड्रेस पर प्रतिबंध

शिक्षा मंत्री के रूप में अटल ने सबसे पहले स्कूलों में मुस्लिम अबाया पोशाक पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद वह रूढ़िवादी वोटर्स में लोकप्रिय हो गए। अब इमैनुएल मैक्रां ने उनको पीएम नियुक्त कर दिया है। यह बदलाव पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों और इस गर्मी में यूरोपीय संसद के चुनावों से पहले हुआ है। मैक्रां की मध्यमार्गी ताकतों को यह डर सता रहा कि धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन के हाथों उनकी हार न हो जाए। इसलिए गेब्रियल अटल को आगे लाया गया। फ्रांसीसी सिस्टम के तहत, राष्ट्रपति सामान्य नीतियां निर्धारित करता है और प्रधान मंत्री दिन-प्रतिदिन के सरकारी प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है।

यह भी पढ़ें:

अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया रोड शो

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat