
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इसकी तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश के राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर तरफ उत्सव का माहौल है। भारत ही नहीं विदेशों में भी इस खास मौके का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। अमेरिका में भारतीय प्रवासी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मनाने जा रहे हैं। इस जश्न को मनाने के लिए वहां कार रैलियां निकालने की योजना हैं।
अमेरिका में राम मंदिर का जश्न
'कैलिफोर्निया इंडियंस' ग्रुप 20 जनवरी को भगवान श्रीराम की घर वापसी का सेलिब्रेशन मनाने जा रहा है। इसके लिए एक खास कार रैली आयोजित की जा रही है। आयोजकों का कहना है कि इस रैली में 400 से ज्यादा कारें शामिल होंगी, जो साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जाएंगी।
22 जनवरी तक अमेरिका में उत्सव
आयोजकों ने बताया कि उत्तरी कैलिफोर्निया के भारतीय लोग भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे गौरवपूर्ण कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठन 22 जनवरी तक स्पेशल सेलिब्रेशन मनाएंगे। इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा।
राम मंदिर के जश्न में अमेरिका के किन शहरों में कार रैली
कई हफ्तों में वाशिंगटन, शिकागो और दूसरे अमेरिकी शहरों में राम मंदिर के जश्न में कार रैलियां निकाली गई हैं। आयोजकों में रोहित शर्मा, मणि किरण, परम देसाई, दैपायन देब, दीपक बजाज और बिमल भागवत जैसे कई लोग शामिल हैं। अब ये ग्रुप कैलिफोर्निया में कार रैली निकालने का प्लान कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे अयोध्या नहीं आ सकते हैं लेकिन राम जी उनके दिलों में हैं और उनकी घर वापसी में उनकी अटूट श्रद्धा है।
इसे भी पढ़ें
जानें राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान किसने दिया है और कितना?
विदेश जाने से भी महंगा हुआ अयोध्या का सफर, इतना बढ़ गया फ्लाइट टिकट
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।