तीसरे दिन भी फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन: किशोर की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूलों बैंकों को किया आग के हवाले, ट्राम भी फूंक दिया

हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 249 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। 667 प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया गया है। गुरुवार की रात में कई शहरों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई।

France Violent Protest: फ्रांस में पुलिसवाले द्वारा एक किशोर की हत्या के बाद भड़की हिंसा लगातार तीसरे दिन जारी है। हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 249 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। 667 प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया गया है। गुरुवार की रात में कई शहरों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने तमाम स्कूलों, दूकानों, बैंकों में आग लगा दी। अरेस्ट किए गए अधिकतर युवा हैं जिनकी उम्र 14 से 18 साल के बीच है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने ब्रुसेल्स की अपनी यात्रा सीमित करते हुए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

अशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए स्पेशल रेड यूनिट

Latest Videos

आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मेनिन ने कहा कि अशांत क्षेत्र में शांति बहाली के लिए विशिष्ट रेड और जीआईजीएन यूनिट्स बनाए गए हैं। यहां 40 हजार से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है। हालांकि, भारी फोर्स के बाद भी कई क्षेत्रों में हिंसा और तोड़फोड़ की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने मार्सिले और पेरिस के उत्तर में सीन-सेंट-डेनिस विभाग में टाउन हॉल और पुस्तकालयों जैसे नगरपालिका भवनों को निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देश के कई जगहों पर आग ही आग दिखाई दे रही। पूर्वी शहर के ल्योन में एक ट्राम में आग लगा दिया गया।

फ्रांस में हिंसा भड़कने की यह है वजह

पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में मंगलवार को एक 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस ने गोली मार दी थी। दरअसल, एक वायरल वीडियो में सिग्नल पर एक पुलिसवाला युवक को रोकते हुए दिख रहा, फिर उसकी कार की खिड़की पर पहुंचकर उसे गोली मार देता है। कार लेकर युवक आगे बढ़ता है लेकिन करीब 200 मीटर पर जाकर एक पोल से टकरा जाता है। इस घटना के बाद पूरे फ्रांस में कोहराम मच गया। लोग गुस्से में सड़कों पर आ गए। आगजनी होने लगी। कई बिल्डिंग में आग लगा दी गई। बुधवार की देर रात लोग पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने कई बिल्डिंग्स और कारों में आग लगा दी, पुलिसवालों पर भी गुस्सा दर्ज कराया। पूरी खबर पढ़ें…

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts