G20 समिट फ़ोटो सेशन में बिडेन, ट्रूडो, मेलोनी गायब? हैरान कर देगी वजह

Published : Nov 19, 2024, 05:52 PM ISTUpdated : Nov 19, 2024, 10:46 PM IST
G20 Summit Rio De Janeiro

सार

रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के फ़ोटो सेशन से बिडेन, ट्रूडो और मेलोनी गायब रहे। सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म, क्या है पूरा मामला?

G20 Summit Rio De Janeiro: ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। समिट के बाद में पारंपरिक फोटो सेशन हुआ। सबसे अहम यह कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन की यह आखिरी समिट थी। लेकिन इस महत्वपूर्ण क्षण के दौरान वह अनुपस्थित रहे। केवल जो बिडेन ही नहीं, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी भी फोटो सेशन के दौरान फ्रेम में कहीं नहीं दिख रहे। तीन दिग्गज वैश्विक नेताओं के फोटो सेशन में नहीं होने पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें की जा रही है। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का कहा है कि जी20 लीडर्स के फोटो सेशन के बारे में जबतक पता चला तबतक हो चुका था।

लेट पहुंचे तीनों नेता

जी20 शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय मीटिंग्स के बाद यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दूसरे रास्ते से फोटो सेशन वाली जगह पर पहुंचे। लेकिन जबतक दोनों नेता पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। फोटो सेशन हो चुका था और अधिकतर नेता अलग-अलग हो चुके थे। बिडेन और ट्रूडो की तरह इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी भी देर से पहुंची, फोटो सेशन से चूक गईं।

पहली लाइन में दिखे मोदी, जिनपिंग, लूला आदि

प्रेसिडेंट जो बिडेन की बजाय इस बार पहली लाइन में पीएम मोदी, चीन के शी जिनपिंग, ब्राजील के लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा दिखे जो हल्के-फुल्के अंदाज में फोटो सेशन कराते नजर आए।

बिडेन ने जी20 में किए कई ऐलान

सोमवार को जी20 में यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन ने अन्य ग्लोबल लीडर्स से यूक्रेन की संप्रभुता का समर्थन करने का आग्रह किया था। एक दिन पहले ही उन्होंने कीव को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। बिडेन ने जी20 नेताओं पर इसराइल के साथ युद्ध विराम समझौते पर हमास पर दबाव डालने के लिए अपील की है। रविवार को बिडेन ने जलवायु परिवर्तन पर अपने रिकॉर्ड को बढ़ावा देने के लिए ब्राज़ील में अमेज़न एवरग्रीन फॉरेस्ट का दौरा किया। G20 में उन्होंने घोषणा की कि व्हाइट हाउस ने विश्व बैंक कोष के लिए $4 बिलियन की ऐतिहासिक प्रतिज्ञा की है जो दुनिया के सबसे गरीब देशों की मदद करती है।

यह भी पढ़ें:

मोदी-लूला की गुफ़्तगू: जी20 की मेजबान ब्राजील को भारत से कैसे मिली प्रेरणा?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप की नई NSS: आखिर भारत क्यों बन गया US की सबसे बड़ी जरूरत? चीन का डर या फिर कोई और गेम!
पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह