G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, बोले- हिरोशिमा नाम सुनते ही कांप उठती है दुनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया हिरोशिमा नाम सुनकर कांप जाती है। वह जी7 के सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने हिरोशिमा पहुंचे हैं। 

 

हिरोशिमा। जी 7 सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले को याद किया और कहा कि आज भी दुनिया हिरोशिमा नाम सुनकर कांप जाती है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया थरथरा उठती है। जी 7 सम्मेलन की मेरी इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है। यह अपने आप में बहुत बड़ा सुयोग है। आज विश्व क्लाइमेट और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है। पूज्य बापू के आदर्श क्लाइमेट के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम मार्ग है। उनकी जीवनशैली, प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पण का उत्तम उदाहरण रही है।"

Latest Videos

 

 

पीएम ने कहा, "हिरोशिमा में बापू की प्रतिमा अहिंसा और करुणा के विचारों को आगे ले जाने में प्रेरणा बनेगी। मेरे लिए खुशी की बात है कि जापान के प्रधानमंत्री जब पिछले दिनों भारत आए थे तो मैंने उन्हें बोधगया से लाया गया एक पवित्र वृक्ष का पौधा दिया है। उन्होंने आज मुझे बताया कि उस बोधी वृक्ष के पौधे को हिरोसिमा के बागीचे में लगाया है।"

जापान के पीएम किशिदा से मिले नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से हिरोशिमा में मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान दोस्ती को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दरअसल, नरेंद्र मोदी फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी 7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं। अभी जी 7 की अध्यक्षता जापान के पास है।

जी7 दुनिया के सात अमीर देशों का संगठन है। अमेरिका, जापान, इटली, कनाडा, फ्रांस, यूके और जर्मनी इसके सदस्य हैं। जापान ने अपने G7 प्रेसीडेंसी के तहत ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरोस, कुक आइलैंड्स, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के नेताओं को आमंत्रित किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार