लाहौर में जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर के बाहर हलचल तेज है। पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के घर पर सर्च ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनैतिक उथल-पुथल मची हुई है और पूर्व पीएम इमरान खान पर एक बार फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके घर के सामने बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। कुछ ही देर में उनके घर की तलाशी भी ली जाएगी। लाहौर पुलिस को इमरान खान के घर की तलाशी लेने का सर्च वारंट भी मिल गया है।
आशंका जताई जा रही है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान ही उन्हें एक बार फिर से अरेस्ट किया जा सकता है। बता दें कि पूर्व पीएम के उपर आरोप लगे हैं कि उनके घर में 40 आतंकवादी छिपे हुए हैं। इन्हीं आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस कभी भी उनके घर की तलाशी लेना शुरू कर सकती है।
मीडिया की मौजूदगी में होगा सर्च ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि सर्च अभियानव से पहले पुलिस प्रशासन का एक दल इमरान खान से मिलेगा। इमरान खान के घर में मीडिया की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। अगर इमरान पूरे घर के सर्च ऑपरेशन की इजाजत नहीं देते तो आगे का फैसला शाम 7 बजे तक होगा।
9 मई को जिन्ना हाउस पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि इमरान और उनके समर्थकों पर आरोप हैं कि उन्होंने 9 मई को जिन्ना हाउस पर हमला किया था। जहां पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर रहते हैं। इसके अलावा भीड़ ने देशभर में कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी।
आर्मी एक्ट के तहत हो सकती है कार्रावाई
यही नहीं खबरों की माने तो इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत भी कार्रावाई हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो नियम के अनुसार उन्हें दो साल से लेकर उम्रकैद की सजा या फांसी का सामना करना पड़ सकता है।