जंग थमने के बाद कैसा दिखता है गाजा, 10 PHOTO में देखें बसे-बसाए शहर की वीरान तस्वीरें

Published : Oct 14, 2025, 08:27 PM IST

Gaza After Peace Summit: इजराइल-हमास के बीच शांति समझौता हो चुका है। इसके साथ ही पिछले 2 साल से चली आ रही जंग अब थम चुकी है। हालांकि, 24 महीनों में गाजा ने जो झेला है, उसकी भरपाई बहुत मुश्किल है। 10 फोटो में देखें जंग के बाद कैसा दिखता है गाजा।

PREV
110
जंग थमी, पर सदियों तक नहीं मिटेंगे गाजा के जख्म..

इजराइल-हमास के बीच पिछले 24 महीनों से चली आ रही जंग भले ही थम चुकी है, लेकिन अपने पीछे ये कुछ ऐसे निशां छोड़ गई है, जो सदियों तक नहीं मिटेंगे। मिस्र में हुए शांति समझौते के बाद बसे-बसाए गाजा की एक उजाड़ तस्वीर।  

210
मलबे के ढेर से प्लास्टिक-लकड़ी जुटाते गाजा के बच्चे

गाजा के खान यूनिस इलाके से इजरायली सेना की वापसी के बाद ईंधन की कमी के कारण इमारतों और मलबे के ढेर से प्लास्टिक और लकड़ी इकट्ठा करते फिलिस्तीनी बच्चे। खान यूनिस के अल-महत्ता, अल-कतिबा और अल-बलाद इलाकों में लौटने के बाद फिलिस्तीनी नागरिकों ने अपने घरों और सड़कों को खंडहर में तब्दील पाया।

310
गाजा में पटरी पर लौटने की कोशिश करती जिंदगी

मिस्र में हुए शांति समझौते के बाद गाजा के खान यूनिस में फिलिस्तीनियों ने अपने क्षतिग्रस्त और नष्ट हो चुके घरों की तरफ लौटना शुरू कर दिया है। किसी तरह जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है। 

410
चलना ही जिंदगी है, चलती ही जा रही है..

गाजा से इजरायली सेनाएं वापस लौट रही हैं, जिसके बाद वहां के खान यूनिस के केतिबे में रहने वाले परिवार सदमे से उबरने के बाद अब नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की आस में अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। 

510
गाजा में अपनी छोटी-सी गृहस्थी के साथ एक महिला

गाजा में जंग थमने के बाद अपने घर के बाहर मलबे में जिंदगी तलाशती एक महिला। बता दें कि पिछले दो साल की लड़ाई में गाजा की 80% से ज्यादा हमारतें और 68 प्रतिशत से ज्यादा सड़कें मलबे का ढेर बन चुकी हैं। 

610
गाजा की वीरान गलियों में मासूम बच्चे

गाजा में युद्ध रुकने के बाद फिलिस्तीनी बच्चे एक बार फिर गलियों में नजर आने लगे हैं। हालांकि, इनके चेहरे में अब वो खुशी नहीं, जो पहले थी। ये तस्वीरें देख ऐसा लगता है, जैसे इनका बचपन छिन गया हो। 

710
गाजा के एक अस्पताल का खौफनाक मंजर

गाजा से इजरायली सेना की वापसी के बाद बुजुर्गों की सेवा करने वाले अल-वफा अस्पताल में तबाही का मंजर। अस्पताल के कई हिस्से पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। यहां तक कि मरीजों के सामान के साथ ही मेडिकल इक्विपमेंट्स भी मलबे के नीचे दब गए हैं।

810
पीछे दुख तो आगे सुख है...

गाजा में जंग रुकने के बाद गाड़ी पर बैठकर जीत का जश्न मनाते फिलिस्तीनी लोग। इनके चेहरों को देख यही लगता है कि जो हुआ सो हुआ, अब वक्त है सबकुछ भुलाकर जिंदगी को एक नए नजरिये के साथ जीने का।  

910
दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है...

गाजा की एक सड़क पर पड़े मलबे में आराम करता ये बच्चा शायद यही कह रहा है, दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है…। युद्ध थमने के बाद अपने घर के बाहर चैन की सांस लेता एक फिलिस्तीनी बच्चा। 

1010
गाजा में बेघर हुए 19 लाख लोग

बता दें कि इजराइली हमलें में गाजा के 90 प्रतिशत अस्पताल और यूनिवर्सिटी मलबे का ढेर बन चुकी हैं। वहां की 23 लाख आबादी में से 19 लाख लोग बेघर हो चुके हैं, जबकि 5 लाख भुखमरी से जूझ रहे हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories